सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से लगाई गुहार, निष्पक्ष नहीं है चुनाव

समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वरलू को एक ज्ञापन सौंपकर बताया है कि कन्नौज लोकसभा में सत्ताधारी दल के जरिए मतदान को प्रभावित किया जा रहा है ताकि निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सके।

Update: 2019-04-29 15:13 GMT

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वरलू को एक ज्ञापन सौंपकर बताया है कि कन्नौज लोकसभा में सत्ताधारी दल के जरिए मतदान को प्रभावित किया जा रहा है ताकि निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सके।अल्पसंख्यकों को मतदान करने से रोका जा रहा है। दर्जनों मतदान केन्द्रों पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित हुआ है। मतदाताओं पर लाठीचार्ज कर उन्हें डराने का काम भी हुआ है।

ये भी देखें : प्रदेश में नये विद्युत कनेक्शन पर सिस्टम लोडिंग चार्ज की व्यवस्था पूरी तरह समाप्त

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल में सांसद धर्मेन्द्र यादव, राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी तथा विधान परिषद सदस्य अरविन्द कुमार सिंह शामिल थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के डी.जी.पी. ओपी सिंह के इशारे पर कन्नौज के एसएसपी अमरेन्द्र प्रताप सिंह, एसओ कोतवाली विनोद कुमार मिश्र सत्ता पक्ष के लिए काम कर रहे हैं इसलिए डीजीपी को तत्काल हटाया जाए।

प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के कार्यकार्ताओं के उत्पीड़न की जानकारी कानपुर रेंज के आई.जी. को पहले ही दे चुके हैं। इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया।

ये भी देखें : पुलिस ने बताई रौंगटे खड़े करने वाली बात, राव की जमानत अर्जी खारिज

मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि छिबरामऊ में बूथ संख्या 482 और 483 सरस्वती विद्यामंदिर पर साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट पर कमल का फूल निकला, इसकी जानकारी मतदाता मुख्तार अहमद, गुड्डन खां और अफरोज बेगम ने दी। समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को रेडकार्ड जारी कर उत्पीड़न किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं के घरों पर छापेमारी कर उन्हें डराया-धमकाया गया है।

तालग्राम में बूथ नं0 275 पर फर्जी मतदान के दौरान मतदाता ग्रामवासियों एवं पुलिस में मारपीट हो गई।

कहा गया कि पुलिस की भड़कानेवाली कार्रवाई से लोगों में रोष है। लोकसभा क्षेत्र कन्नौज की विधानसभा क्षेत्र बिधूना के बूथ संख्या 16 गांधी इण्टर कालेज ऐरवा कटरा की ईवीएम तीन बार खराब हुई। मतदान रूकने से सैकड़ो लोग मतदान से वंचित रह गये। यहां के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बूथ संख्या 16 पर पुनः मतदान कराया जाय।

ज्ञापन में दर्जनों उदाहरण दिए गए हैं कि ईवीएम मशीनों में खराबी के चलते कई-कई घंटो तक मतदान बाधित रहा। मतदान के इंतजार में लोग परेशान होते रहे। समाजवादी नेताओं ने मांग की कि तत्काल इस प्रकार की निरन्तर हो रही शिकायतों पर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए जाए।

Tags: