न्यूज़ट्रैक सरोकार: मास्क लगाइए, खुद को बचाइए
लखनऊ की सड़को को देख कर ऐसा लगता है कि देखकर ऐसा लगेगा जैसे यहां के लोगों के मन में कोरोना के प्रति डर ख़त्म सा हो गया है।
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण की लगातार बढ़ती संख्या से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। हर दिन कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बावजूद इसके राजधानी की सड़कों पर आपको बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क के दिख जाएंगे। आपको देखकर ऐसा लगेगा जैसे यहां के लोगों के मन में कोरोना के प्रति डर ख़त्म सा हो गया है। कोई मॉर्निंग वॉक पर बिना मास्क के निकल रहा है तो कोई ऑफ़िस बिना मास्क के जा रहा है। कुछ लोग तो यहां तक कह रहे है कि उन्हें कोरोना का कोई डर नहीं है। उनका तर्क है कि जिन्होंने बहुत मास्क लगाया उनको भी कोरोना ने अपनी चपेट में लिया, तो जब कोरोना होना होगा, हो ही जाएगा। मास्क सिर्फ़ दिल की तसल्ली के लिए ही हैं।
मास्क को लेकर पुलिस और प्रशासन का ढीला रवैया
2020 में जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा था, उस समय पुलिस भी मास्क को लेकर पूरे प्रदेश में सख़्ती कर रही थी। मास्क ना पहनने वालों का चालान होता था। जो चालान पहले मात्र 100 रुपये का था, प्रशासन ने इसे बढ़ाकर 500 सौ रुपये का कर दिया था। जिससे लोग चालान के डर से ही सही, लेकिन मास्क पहनने लगे थे। लेकिन अब प्रशासन और पुलिस के सुस्त रवैये के चलते लोगों के मन से ये डर भी निकल आ गया है। लोग बेख़ौफ़ होकर बिना मास्क के घूमते हैं, यहाँ तक की खुद पुलिसकर्मी भी आपको सड़कों पर बिना मास्क के घूमते दिख जाएँगे।
लोगों में जागरूकता की कमी
कोरोना को लेकर भले ही सरकार लगातार काम कर रही हो, लेकिन इसके बाद भी लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता की कमी है। सरकार ने कहा है कि एक ऑटो में केवल दो सवारी बैठेंगी, लेकिन ऑटो चालक एक ही ऑटो में 6 लोगों को बैठाते हैं और जनता खुद उस ऑटो में बैठती है। जबकि ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का ख़तरा कई गुना बढ़ जाता है। मास्क का प्रयोग भी हेलमेट की तरह किया जाने लगा है। लोग इसका प्रयोग अपनी सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि चालान से बचने के लिए करते हैं। चौराहों पर पहन लिया जाता है और बाक़ी जगह उसे उतार दिया जाता है।
Newstrack.com की अपील
ऐसे में Newstrack आपसे अपील करता है कि मास्क ज़रूर पहने। मास्क पहनने से सिर्फ़ आपकी ही सुरक्षा नहीं होती बल्कि आपके सम्पर्क में आने वाले परिवार, दोस्तो, जान पहचान वालों की भी सुरक्षा होती है। जहां भी जाएं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें और अगर आपको किसी भी प्रकार के लक्षण खुद के अंदर दिखाई देते हैं तो तत्काल अपनी जाँच कराएं, इससे आप खुद को और अपने पूरे परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं।