Aaj ka Mausam Kaisa Rahega: हो जाइये तैयार, अब यूपी में और बढ़ेगी ठंड, जानिए कब मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अपडेट
Aaj ka Mausam 02 January 2025 : नए साल के साथ मौसम का मिजाज भी बदल गया है। जनवरी महीने में तापमान के और गिरने के संकेत हैं। आईएमडी ने बड़ा अपडे जारी किया है। आइये जानते हैं इस माह कैसा रहेगा मौसम?;
Aaj ka Mausam 02 january 2025 : नए साल के साथ ही ठंड का आगाज हो चुका है। शीत लहर और ठंड से जल्दी राहत मिलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। जनवरी महीने में तापमान के और लुढ़कने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक अत्यंत शीत दिवस को लेकर अलट जारी कर दिया है। ऐसे में साफ संकेत है कि तापमान में अभी और गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं, आईएमडी ने जनवरी महीने के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। अनुमान के मुताबिक, इस माह सामान्य से अधिक बारिश, न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे और सामान्य से अधिक शीत लहर को लेकर संभावना व्यक्त की है।
मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आज यानी गुरुवार को सूबे की राजधानी लखनऊ (Lucknow Ka Mausam) और आस-पास के क्षेत्रों में कोहरा छाया रहेगा। इसके साथ ही धुंध छाई रहेगी। यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 18 डिग्री सेल्सियस और 09 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा। सूबे में देर रात और सुबह के समय कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम धुंध छाने की संभावना है। इसके साथ ही करीब 24 जिलों में अत्यंत शीत दिवस और अन्य जिलों में शीत दिवस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में तापमान में गिरावट होने की संभावना है।
जनवरी में कैसा रहेगा मौसम?
वहीं, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जनवरी में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सहित कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे जाने की संभावना व्यक्त की है। वहीं, इस माह शीत लहर का असर अधिक स्थानों पर देखने को मिलेगा।
अत्यंत शीत दिवस को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने सूबे के बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल एवं आसपास इलाकों में अत्यंत शीत दिवस को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, सीतापुर हरदोई, फरुखाबाद, लखनऊ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, बदायूं एवं आसपास इलाकों में शीत दिवस होने की संभावना व्यक्त की है।
इन्हें न करें नजरअंदाज
सूबे में ठंड बढ़ने के साथ फ्लू, भरी हुई नाक या नाक से खून आने जैसी बीमारियों की संभावना भी बढ़ जाती है। ये लक्षण आमतौर पर ठंड के लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण देखने को मिलते हैं। हमें कंपकंपी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ठंड के कारण शीतदंश का भी सामना करना पड़ सकता है। इसमें त्वचा पीली, सख्त और सुन्न हो जाती है। ऐसी दशाा में तुरंत चिकित्सा उपचार की आवश्यकता होती है। ऐसे में हमें किसी भी स्थिति को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
मौसम विभाग ने दिए सुझाव
- ढीले और हल्के वजन वालें गर्म ऊनी कपड़ों की पहनें। बाहरी गतिविधियों से बचें, जब तक आपातकालीन स्थिति न हो तब तक बाहर न निकलें और चेहरे को ढक कर रखें।
- अपने सिर, गर्दन, हाथ और पैर की उंगलियों को पर्याप्त रूप से ढकें, क्योंकि शरीर की अधिकांश गर्मी इन अंगों से निकलती है।
- विटामिन-सी युक्त फल और सब्जियां खाएं और पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ पिएं। गर्म तरल पदार्थ पिएं, ताकि पर्याप्त प्रतिरक्षा प्रणाली बनी रहे।
- शीतदंश/हाइपोथर्मिया से पीड़ित व्यक्ति को यथाशीघ्र चिकित्सा सहायता प्रदान करें। शरीर को सूखा रखें, अगर गीला है, तो शरीर की गर्मी को रोकने के लिए तुरंत कपड़े बदलें। इंसुलेटेड वाटरप्रूफ जूते पहनें। शरीर के प्रभावित हिस्से को गुनगुने पानी से धीरे-धीरे गर्म करें, त्वचा को जोर से न रगड़ें। अगर प्रभावित त्वचा का हिस्सा काला पड़ जाए, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
- पशुओं को ठंड के मौसम से बचाएं। हीटर का इस्तेमाल करते समय हवा का प्रवाह बनाए रखें, ताकि जहरीले धुएं में सांस न जाए। बिजली और गैस हीटिंग उपकरणों का इस्तेमाल करते समय सुरक्षा उपाय करें।