कोरोना का नहीं कोई डर! कैसरबाग सब्जी मंडी में बिना मास्क के खरीदारी करते लोग
नाइट कर्फ़्यू की जंग तो हमने जीत ली, लेकिन कोरोना संक्रमण से खुद के बचाव की जंग हम रोज़ हार रहे हैं।
Photo Story By : Ashutosh Tripathi
Update:2021-04-09 13:13 IST
लखनऊ: नाइट कर्फ़्यू की जंग तो हमने जीत ली, लेकिन कोरोना संक्रमण से खुद के बचाव की जंग हम रोज़ हार रहे हैं। ये तस्वीर कैसरबाग सब्ज़ी मंडी की है जहां लोग ख़रीदारी कर रहे हैं लेकिन किसी ने भी मास्क का प्रयोग नहीं किया है।