योगी सरकार सख्त: कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं, फन रिपब्लिक मॉल सील
कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर राजधानी लखनऊ के सबसे बड़े मॉल फन रिपब्लिक को सील कर दिया गया है।;
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सूबे की योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में प्रभावी महामारी अधिनियम की अवधि 30 जून तक बढ़ा दी है। इस बीच राजधानी लखनऊ के सबसे बड़े मॉल के सील किए जाने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां पर लगातार कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जा रहा था, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।