Lucknow News: RML में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अपडेट्स इन क्लिनिकल एंड डायग्नोस्टिक वायरोलॉजी पर सीएमई का होगा आयोजन

डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ की ओर से 12वें वार्षिक न्यूज़लेटर विमोचन के अवसर पर सोमवार को अपडेट्स इन क्लिनिकल एंड डायग्नोस्टिक वायरोलॉजी विषय पर एक सीएमई का आयोजन किया जाएगा।;

Update:2025-04-06 20:56 IST

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: वायरस संक्रमण न केवल आम है बल्कि यह कई अन्य उभरते हुए संक्रमणों का कारण भी बनता है, जो वैश्विक स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं। इन वायरसों की पहचान और निदान के लिए स्वास्थ्य प्रणाली में जागरूकता की आवश्यकता है, ताकि न केवल समुदाय में अज्ञात बुखार के कारणों का पता चल सके, बल्कि बचपन और आईसीयू में होने वाले संक्रमणों को भी सही तरीके से पहचाना जा सके।

बता दें कि डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ की ओर से 12वें वार्षिक न्यूज़लेटर विमोचन के अवसर पर सोमवार को अपडेट्स इन क्लिनिकल एंड डायग्नोस्टिक वायरोलॉजी विषय पर एक सीएमई (कंटिन्युअस मेडिकल एजुकेशन) का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक प्रो. सीएम सिंह मौजूद रहेंगे।

मुख्य वक्ता और विशेषज्ञों के व्याख्यान

इस सीएमई में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ की माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रमुख और डीन एकेडमिक प्रोफेसर अमिता जैन मुख्य वक्ता के रूप में अपनी बात रखेंगी। प्रोफेसर जैन, जो केजीएमयू के वायरल रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैबोरेटरीज (वीआरडीएल) की नोडल अधिकारी भी हैं। एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम पर अपने विचार साझा करेंगी। वह इंसेफेलाइटिस के मुख्य कारण के रूप में वायरस पर प्रकाश डालेंगी।

इसके बाद वायरल एसोसिएटेड ट्रॉपिकल फीवर, कॉमन वायरल इंफेक्शंस इन आईसीयू और वायरल इंफेक्शन पर चर्चाएँ होंगी। इन सत्रों में डॉ. अतुल गर्ग, डॉ. साई सरन और डॉ. केके यादव जैसे प्रसिद्ध वक्ता बच्चों में वायरल संक्रमण और उनके इलाज पर चर्चा करेंगे। तो वहीं इस दिन माइक्रोबायोलॉजी के पोस्टग्रेजुएट छात्रों के बीच वार्षिक अगार आर्ट प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, एमबीबीएस छात्रों के बीच आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को भी मान्यता प्रदान की जाएगी।

सीएमई का उद्देश्य

सीएमई का मुख्य उद्देश्य चिकित्सकों, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, कम्युनिटी मेडिसिन विशेषज्ञों और रेजिडेंट्स व मेडिकल छात्रों को वायरल संक्रमण के क्लिनिकल प्रेजेंटेशन, निदान और प्रबंधन के बारे में अपडेटेड जानकारी प्रदान करना है। इस प्रकार यह कार्यक्रम स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए एक महत्वपूर्ण शैक्षिक अवसर होगा।

Tags:    

Similar News