Sant Kabir Nagar News: अग्नि पीड़ित किसानों से मिले सदर विधायक अंकुर तिवारी, जल्द सहायता का दिलाया भरोसा

Sant Kabir Nagar News: किसान दिन-रात मेहनत कर फसलों को तैयार करते हैं, लेकिन जब कटाई का समय आता है, तभी इस तरह की घटनाएं उनका सब कुछ छीन लेती हैं।;

Update:2025-04-07 20:10 IST

Sant Kabir Nagar News: खलीलाबाद क्षेत्र के कई गांवों में 5 अप्रैल को हुई आगजनी की घटनाओं से किसानों की फसलें जलकर खाक हो गईं। घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने सोमवार को थुरंडा, चाईकला, इस्लामपुर, ढोढई और परदेसवा गांवों का दौरा किया। उन्होंने पीड़ित किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

विधायक अंकुर तिवारी ने इस मौके पर कहा कि आगजनी की यह घटना अत्यंत दुखद है। “किसान दिन-रात मेहनत कर फसलों को तैयार करते हैं, लेकिन जब कटाई का समय आता है, तभी इस तरह की घटनाएं उनका सब कुछ छीन लेती हैं। यह बेहद पीड़ादायक है,” उन्होंने कहा।

विधायक ने मौके पर मौजूद एसडीएम सदर शैलेश दुबे से प्रभावित किसानों की रिपोर्ट जल्द तैयार कर मुआवजे की प्रक्रिया तेज़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार आपदा राहत के तहत पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और राजस्व विभाग से क्षतिपूर्ति का आकलन कर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष रामनयन शर्मा, गन्ना विभाग के चेयरमैन सुरेन्द्र राय, मंडलाध्यक्ष देहात भगवान दास यादव, ग्राम प्रधान प्रमोद चौधरी समेत कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। विधायक तिवारी ने न सिर्फ किसानों को दिलासा दिया, बल्कि उन्हें भरोसा भी दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है।

Tags:    

Similar News