Sant Kabir Nagar News: पूर्व मंत्री एवम् बस्ती सांसद राम प्रसाद चौधरी ने चपरा पूर्वी में नवसृजित फीलिंग स्टेशन का किया उद्घाटन

Sant Kabir Nagar News: उपभोक्ताओं की संतुष्टि और उनकी सुविधाओं के प्रति समर्पण ही संस्थान की सफलता का होना चाहिए पर्याय, उमरिया कूरी मार्ग पर फीलिंग स्टेशन स्थापित होने से क्षेत्र के किसानों और राहगीरों को मिलेगी सुविधा, द्वाबा क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो सकता है नंदलाल फीलिंग स्टेशन;

Update:2025-04-07 19:36 IST

Sant Kabir Nagar News (Image From Social Media)

Sant Kabir Nagar News: धनघटा तहसील क्षेत्र के चपरा पूर्वी में नव सृजित पेट्रोल पंप का बुधवार को भव्य शुभारंभ हुआ। पूर्व मंत्री एवम् बस्ती के सांसद राम प्रसाद चौधरी ने फीता काटकर नंदलाल फीलिंग स्टेशन को आम जनमानस की सेवा के लिए समर्पित किया।

उमरिया कूरी मार्ग पर स्थित चपरा पूर्वी में नवसृजित नंदलाल फीलिंग स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवम् बस्ती के सांसद राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि प्रतिष्ठान किसी भी क्षेत्र के विकास की धुरी होते हैं।आज के बदलते परिवेश में पेट्रोलियम पदार्थ विकास के सहयोगी माने जाते हैं। श्री चौधरी ने कहा कि परिवहन से लेकर कृषि कार्य भी पेट्रोलियम पदार्थों पर निर्भर हो चुके हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में स्थापित नंदलाल फीलिंग स्टेशन विकास का मुख्य केंद्र साबित हो सकता है। श्री चौधरी ने कहा कि उपभोक्ताओं की संतुष्टि एवम् उनकी सुविधाओं के प्रति संस्थान के प्रति समर्पण ही प्रतिष्ठान की सफलता का परिचायक होता है। सांसद ने प्रतिष्ठान के संचालक सतेन्द्र यादव को उपभोक्ताओं के हितों के प्रति सदा समर्पित रहने की सलाह दिया। सपा नेता एवम् खलीलाबाद विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुबोध यादव ने कहा कि उमरिया के पूर्वी क्षेत्र में पेट्रोल पंप की अनुपलब्धता के चलते किसानों और राहगीरों को भटकना पड़ता था। इस नंदलाल फीलिंग स्टेशन की स्थापना ने इस क्षेत्र के विकास को नया आयाम दिया है। उन्होंने कहा कि उमरिया कूरी मार्ग पर उपलब्ध होने वाले इस पहले पेट्रोलियम केंद्र से इस क्षेत्र की सूरत बदलेगी। सपा के वरिष्ठ नेता केडी यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में यह प्रतिष्ठान द्वाबा क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने प्रतिष्ठान के संचालक से उपभोक्ताओं के विश्वास को हमेशा कायम रखने की सलाह दिया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कर रहे हैसर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम आशीष यादव ने सभी अतिथियों और क्षेत्र के उपभोक्ताओं को आश्वस्त करते हुए भरोसा दिलाया की प्रतिष्ठान की गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ किसी तरह लापरवाही नही होने दी जाएगी। इससे पहले सांसद बस्ती राम प्रसाद चौधरी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काट कर पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया। प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर सतेन्द्र यादव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता इंदल यादव, सपा के जिला महासचिव विनोद यादव, सुरेंद्र यादव, ग्राम प्रधान अजय कुमार उर्फ सोनू यादव, सपा नेत्री अंकिता बॉबी, मनीषा पासवान, अंजू चौहान, बृजेश यादव, विपिन चंद, शिव प्रकाश सिंह, प्रशांत यादव, अलाउद्दीन, गिरजेश यादव, गणेश त्रिपाठी, अवनीश कुमार, शैलेंद्र यादव, ग्राम प्रधान जनार्दन सिंह सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News