आजम ने अमर सिंह पर साधा निशाना, बोले- हमें दलालों की जरूरत नहीं, वो हमेशा जलील रहेंगे

समाजवादी पार्टी के कद्दावर कैबिनेट मंत्री आजम खान ने सपा महासचिव अमर सिंह और पीएम मोदी पर रविवार (25 दिसंबर) को जमकर निशाना साधा।

Update: 2016-12-25 12:47 GMT

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कद्दावर कैबिनेट मंत्री आजम खान ने सपा महासचिव अमर सिंह और पीएम मोदी पर रविवार (25 दिसंबर) को जमकर निशाना साधा। राजधानी के लोकभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने अमर सिंह को दलाल बता डाला। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की थैली की तलाशी होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें ... संगम नगरी को CM अखिलेश ने दी सौगात, वृद्ध, दिव्यांग तीर्थ यात्रियों के लिए संगम तट तक फोर लेन सेतु

अमर सिंह को बताया दलाल

-आजम खान ने अमर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग कल भी जलील थे, आज भी हैं और हमेशा रहेंगे।

-उन्होंने कहा कि अमर सिंह का धर्म सोने के सिक्के के अलावा और कुछ नहीं है।

-अमर सिंह पर हमला बोलते हुए आजम खान ने कहा कि हमें दलालों की जरूरत नहीं, हमें काम करने वाले लोग चाहिए।

-अमर सिंह को घर का भेदी बताते हुए आजम खान ने कहा कि घर का भेदी ही लंका ढाता है।

यह भी पढ़ें ... आजम बोले- 80 करोड़ के कपड़े पहनने वाले फकीर मोदी को हम ऐसे ही झोला लेकर जाने देंगे क्या

मोदी सरकार पर भी बरसे आजम

-आजम खान ने कहा कि पीएम मोदी अपने आप को फकीर कहते हैं।

-पीएम मोदी ने 2 साल में 80 करोड़ रुपए के सूट-बूट पहने।

-मोदी अगर 5 साल और रहे तो 500 करोड़ के कपड़े पहनेंगे।

-आजम खान ने कहा कि इसीलिए मैंने कहा था कि पीएम मोदी के थैले की भी तलाशी होनी चाहिए।

-अगर पीएम मोदी के थैले की तलाशी हुई तो उसमें अडानी और अंबानी निकलेंगे।

यह भी पढ़ें ... अमर की घर वापसी पर आजम का तंज- जालिम बीवी और शौहर वाली कहानी

अर्ध कुंभ और महाकुंभ दोनों हम ही करवाएंगे

-संगम तट पर बनने वाले पुल के शिलान्यास पर आजम खान ने कहा कि अगर साधु-संतो का आशीर्वाद मिला तो अर्ध कुंभ और महाकुंभ दोनों हम ही करवाएंगे।

-आजम ने कहा कि दुनिया याद रखेगी कि कुंभ जाने वाले लोगों का ख्याल एक मुसलमान ने पुल बनवाकर किया।

-सरकार ने इसके लिए अपना खजाना खोल दिया है।

Tags:    

Similar News