आजम बोले- BJP कर्फ्यू के अलावा कुछ दे भी नहीं सकती, इन्हें बुजुर्गों की मौत का इंतजार
आजम ने कहा कि बीजेपी को बुजुर्गों की मौत का इंतजार है। पता नहीं उनके अपने बाप और दादा का क्या हुआ?
रामपुर: शामली की थानाभवन सीट से बीजेपी प्रत्याशी और मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी सुरेश राणा के कैराना, देवबंद और मुरादाबाद में कर्फ्यू लगाने वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर कैबिनेट मंत्री आजम खान ने उन्हें घटिया आदमी बताया। आजम ने बीजेपी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी के लोग ही घटिया हैं। उनकी खटिया मानसिकता है इसलिए वह ऐसी बाते करते हैं।
इसके साथ ही आजम ने कहा कि बीजेपी को बुजुर्गों की मौत का इंतजार है। पता नहीं उनके अपने बाप और दादा का क्या हुआ? आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का नाम लेते हुए आजम ने कहा कि बीजेपी वाले इनके और जो दस साल बाद बूढ़े हो जाएंगे उनके बारे में क्या सोचते हैं?
मोदी की क्या उम्र नहीं आएगी? क्या मोदी कभी बूढ़े नहीं होंगे ? आजम ने कहा कि जिन्हें अपने बाप दादा की जिंदगी अजीज नहीं है वो बहूदे लोग ऐसी बात कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें ... मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी सुरेश राणा बोले- सरकार बनवाओ आजम को भेजूंगा जेल
बीजेपी वाले तेजाब में बच्चों को गलाएंगे और मौत देंगे
-आजम ने कहा कि बीजेपी वाले अपने नेताओं की जुबान पर लगाम लगाएं।
-बीजेपी वालों के पास देने को और तो कुछ है नहीं इसीलिए वह कर्फ्यू ही देंगे।
-बीजेपी वाले तेजाब में बच्चों को गलाएंगे और मौत देंगे।
-आजम ने कहा कि यह बात बहुत अफसोसजनक और निंदनीय है।
-सभी दबे कुचले लोगों को इस सोच के खिलाफ खड़े होना चाहिए।
यह भी पढ़ें ... VIDEO: आजम बोले- BJP कोई भी घोषणा करने से पहले शर्म के आईने में अपना चेहरा देखे
क्या कहा था सुरेश राणा ने ?
दरअसल हाल ही में शामली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सुरेश राणा ने लोगों से उन्हें वोट देने के लिए कहा ताकि वह जीतें। राणा बोले, 'मैं हार गया तो देवबंद में जश्न मनाया जाएगा कि सुरेश का इलाज कर दिया और अगर मैंने मैदान मार लिया तो कैराना, देवबंद और मुरादाबाद में कर्फ्यू लगा दूंगा।
आगे की स्लाइड में देखिए वीडियो