Delhi Assembly Election 2025: पीएम मोदी ने इनकम टैक्स पर किया कांग्रेस का घेराव, नेहरू से इंदिरा तक साधा निशाना

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इनकम टैक्स को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।;

Update:2025-02-02 14:42 IST

Delhi Assembly Election 2025

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने आज दिल्ली के आरके पुरम में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। जहाँ उन्होंने कांग्रेस और आप को कई मुद्दों पर जमकर खरी-खोटी सुनाया। आज अपने सम्बोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गए बजट की खूब तारीफ की। उन्होने इनकम टैक्स की दी गई छूट की चर्चा करते हुए कहा कि आपलोग इस बजट को देखिये अगर आप यही नेहरू जी के ज़माने में 12 लाख कमा रहे होते तो आपसे एक चौथाई सरकार वापस ले लेती। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आगामी चुनावों को लेकर कहा कि इस बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 11 साल दिल्ली ने 'आपदा' सरकार झेली है, जिसने जनता को सिर्फ धोखा दिया। उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की कि इस बार भाजपा को सेवा का अवसर दें। पीएम मोदी ने कहा कि झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं, 'आपदा' पार्टी के नेता खुद ही उसे छोड़कर भाग रहे हैं, क्योंकि जनता उनसे नाराज है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी हर घंटे झूठी घोषणाएं कर रही है, लेकिन अब लोग इनसे गुमराह नहीं होंगे।

बजट को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बजट जनता की भलाई के लिए बनाया गया है और खासकर मिडिल क्लास के लिए फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था 10वें स्थान से 5वें स्थान पर आ गई है, जिससे देश की आर्थिक शक्ति बढ़ रही है। पहले की सरकारों में जनता का पैसा घोटालों में चला जाता था, लेकिन अब विकास में निवेश हो रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट से कपड़े, जूते, टीवी और मोबाइल फोन जैसी चीजें सस्ती होंगी, जिससे 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ही मिडिल क्लास का सम्मान करती है और ईमानदार टैक्सपेयर को सराहती है। पहले बजट से लोगों की नींद उड़ जाती थी, लेकिन अब यह राहत देने वाला है।

Tags:    

Similar News