बंगाल की चुनावी रैली में मोदी ने गिनाया, कब-कब दीदी ने कहे अपशब्द, कैसे रहें चुप
पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर ज़िले के गंगारामपुर में पीएम मोदी ने रैली के दौरान कहा कि दीदी ने मुझे गालियां दी। उनकी गालियों से मुझे कोई दिक्कत नहीं है।;
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आज पांचवे चरण के मतदान हो रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठे चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार में लगे हैं। प्रधानमंत्री ने आज बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर ज़िले के गंगारामपुर में चुनावी जनसभा की। इस दौरान उन्होंने अपने सम्बोधन में ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर उन्हें अपशब्द कहने का आरोप लगाया। साथ ही पीएम ने गिनाया कि ममता ने कब कब उन्हें गालियां दी हैं।
पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर ज़िले के गंगारामपुर में पीएम मोदी ने रैली के दौरान कहा कि दीदी (ममता बनर्जी) ने मुझे गालियां दी। उनकी गालियों से मुझे कोई दिक्कत नहीं है। पीएम ने कहा कि दीदी उन्हें जितना चाहें कोस सकती हैं, गालियां दे सकती हैं लेकिन बंगाल के कल्चर को न भूलें। इसके साथ पीएम मोदी ने गिनाया कि ममता ने उन्हे कब कब कोसा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि ममता बनर्जी ने 19 मार्च को कहा था, कि वह मोदी का चेहरा भी नहीं देखना चाहतीं। ममता ने पीएम की तुलना लुटेरे, दंगाई, महाभारत के दुर्योधन और दुशासन से की थीं।
20 मार्च- मोदी श्रमिकों का हत्यारा
ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को श्रमिकों का हत्यारा बताया। पीएम के मुताबिक, ममता ने मोदी को दंगा करने वाला तक बताया।
26 मार्च-मोदी का स्क्रू ढीला
4 अप्रैल- क्या मोदी कोई भगवान हैं
12 अप्रैल-जहां मोदी, वहां दंगे
13 अप्रैल- मोदी सबसे बड़ा झूठा