कोई सोचे मेरा राजनीतिक करियर खत्म तो... 'बुआ' के फैसले पर 'भतीजे' आकाश आनंद ने बोली बड़ी बात

Akash Anand Reaction: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया। इसके बाद आकाश ने बुआ के इस निर्णय पर प्रतिक्रिया दी।;

Update:2025-03-03 13:02 IST

Mayawati with Akash Anand (Photo: Social Media)

Akash Anand on Mayawati: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने रविवार को प्रदेश की टीम के साथ बैठक की थी। इसमें उन्होंने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था पार्टी का अब कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा। अब आकाश आनंद ने अपनी बुआ मायावती के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि कोई सोचे मेरी करियर खत्म हो गया तो उन्हें समझना चाहिए कि बहुजन मूवमेंट कोई करियर नहीं है। 

मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने एक्स में लिखा कि 'मैं परमपूज्य आदरणीय बहन कु. मायावती जी का कैडर हूं, और उनके नेतृत्व में मैने त्याग, निष्ठा और समर्पण के कभी ना भूलने वाले सबक सीखे हैं, ये सब मेरे लिए केवल एक विचार नहीं, बल्कि जीवन का उद्देश्य हैं। आदरणीय बहन जी का हर फैसला मेरे लिए पत्थर की लकीर के समान है, मैं उनके हर फैसले का सम्मान करता हूं उस फैसले के साथ खड़ा हूं। आदरणीय बहन कु. मायावती जी द्वारा मुझे पार्टी के सभी पदों से मुक्त करने का निर्णय मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भावनात्मक है, लेकिन साथ ही अब एक बड़ी चुनौती भी है, परीक्षा कठिन है और लड़ाई लंबी है। ऐसे कठिन समय में धैर्य और संकल्प ही सच्चे साथी होते हैं। बहुजन मिशन और मूवमेंट के एक सच्चे कार्यकर्ता की तरह, मैं पार्टी और मिशन के लिए पूरी निष्ठा से काम करता रहूंगा और अपनी आखिरी सांस तक अपने समाज के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा। कुछ विरोधी दल के लोग ये सोच रहे हैं कि पार्टी के इस फैसले से मेरा राजनीतिक करियर समाप्त हो गया, उन्हें समझना चाहिए कि बहुजन मूवमेंट कोई करियर नहीं, बल्कि करोड़ों दलित, शोषित, वंचित और गरीबों के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई है। यह एक विचार है, एक आंदोलन है, जिसे दबाया नहीं जा सकता। इस मशाल को जलाए रखने और इसके लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने के लिए लाखों आकाश आनंद हमेशा तैयार हैं।'



भाई को दी बड़ी जिम्मेदारी

मायावती ने अपनी बैठक में चल रही पारिवारिक कलह का भी जिक्र किया। उन्होंने आकाश आनंद के ससुर द्वारा की गई पार्टी में तोड़-फोड़ पर टिप्पणी की। इसके साथ ही उन्होंने आकाश को सभी पदों से हटा दिया। छोटे भाई आनंद कुमार बहुजम समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तो थे ही इसके साथ ही उनको नेशनल क्वार्डिनेटर भी बना दिया गया। 

Tags:    

Similar News