BJP सांसद श्यामाचरण गुप्ता समाजवादी पार्टी में शामिल, बांदा से लड़ेंगे चुनाव
समाजवादी पार्टी ने एक और प्रत्याशी की घोषणा की है। इलाहाबाद से बीजेपी सांसद श्यामा चरण गुप्ता को समाजवादी पार्टी ने बांदा से अपना उम्मीदवार बनाया।
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी ने एक और प्रत्याशी की घोषणा की है। इलाहाबाद से बीजेपी सांसद श्यामा चरण गुप्ता को समाजवादी पार्टी ने बांदा से अपना उम्मीदवार बनाया। श्यामाचरण गुप्त पहले भी समाजवादी पार्टी से सांसद रह चुके हैं। गुप्ता उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बीजेपी सांसद थे। मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही गुप्ता ने अपने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। उन्होंने कहा था कि अगर पार्टी ने उनका टिकट काटा तो वह अपने बेटे को बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ाएंगे।
माना जा रहा था कि बीजेपी आलाकमान इस बार श्यामाचरण गुप्ता का टिकट काटने की तैयारी में था, इस खतरे को भांपकर पहले ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर एसपी का दामन थाम लिया।