योग महोत्सव में बोले CM योगी- लोग साधु-संतों को भीख नहीं देते, PM मोदी ने मुझे सत्ता दे दी

Update:2017-03-29 18:43 IST

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने योग महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में आने पर मुझे बहुत खुशी का अनुभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि लोग साधु- संतों को भीख तक नहीं देते, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने मुझे देश के सबसे बड़े राज्य की सत्ता सौंप दे दी। हमारे सामने अभी बहुत सी चुनौतियां आने वाली है। मुझे पीएम मोदी ने हमेशा सकारात्मक सोच सिखाई है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह बात बुधवार (29 मार्च) को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित तीन दिवसीय योग महोत्सव-2017 के कार्यक्रम में कही।

यह भी पढ़ें...योग महोत्सव 2017: बाबा रामदेव बोले- यूपी की जनता भी योगी, यूपी का राजा भी योगी

यूपी की हर एक गली से हूं मैं वाकिफ

-योगी ने कहा कि अगर पूरा देश सकारात्मक सोच रखने लगे तो भारत की अर्थव्य्वस्था में सुधार होगा।

-नोटबंदी वाले मुद्दे पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में नोटबंदी जैसी भी कार्रवाई हो सकती है।

-सीएम पद लेने से मैं भागा नहीं।

-अगर इस पद को मैं स्वीकार नहीं करता तो लोग कहते कि मैं जिम्मेदारी से भाग रहा हूं।

-मुझे यूपी की जनता और पार्टी के विधायकों ने चुना है।

-यूपी की हर एक गली से मैं वाकिफ हूं।

-यहां की हर एक बीमारी का मेरे पास इलाज है।

यह भी पढ़ें...योगी इफेक्ट: मीट बेचने वाले कारोबारी अब बेच रहे फल, कहा- हमें यूपी में योगी पसंद हैं

तमाम प्रकार की अराजकता फैली

-भारत ने बल के आधार पर किसी को प्रभावित नहीं किया।

-जननी जन्मभूमि का हमारा संबंध बना रहेगा।

-यह देश आतंकवाद और नक्सलवाद का शिकार हुआ है।

-भारत में तमाम प्रकार की अराजकता फैली है।

बड़े फैसलों को लेने में संकोच नहीं

-योग को आगे बढ़ाने में पीएम मोदी ने सहायता की।

-बाबा राम देव ने योग को लोगों के घर- घर तक पहुंचाया।

-सूर्य नमस्कारम, प्रणायाम की क्रियाएं नमाज से मिलती है।

-मैं बड़े फैसलों को लेने में संकोच नहीं करता।

आगे की स्लाइड में देखें कुछ और फोटोज...

Tags:    

Similar News