Waqf Bill 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया वक्फ विधेयक पर ऐसे रियेक्ट, पार्टी के मुस्लिम नेता दे रहे इस्तीफा?

Waqf Bill 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वक्फ विधेयक पर पहला रिएक्शन आ गया है वहीँ खबरें आ रहीं हैं कि पार्टी के कई मुस्लिम नेता नाराज़ है और इस्तीफा दे रहे हैं।;

Update:2025-04-05 16:57 IST

Waqf Bill 2025 (Image Credit-Social Media)

Waqf Bill 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल में वक्फ विधेयक को लेकर कई सारे मतभेद सामने आ रहे हैं। ऐसे में पार्टी के कुछ ऐसे सदस्य भी हैं जिन्होंने इस्तीफा की घोषणा कर दी है लेकिन वहीं इसको लेकर नीतीश कुमार का एक रिएक्शन भी सामने आया है। आइये जानते हैं क्या है यह पूरा मामला और आखिर नीतीश कुमार इस विधेयक के पक्ष में है या विपक्ष में।


सीएम नीतीश कुमार ने किया वक्फ विधेयक पर किया रियेक्ट

दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व केंद्रीय मंत्री और दलित नेता बाबू जगजीवन राम की जयंती समारोह पर पहुंचे थे। ऐसे में पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद नीतीश कुमार वहां से जाने लगे उसी समय पत्रकारों ने दूर से ही उनसे वक्फ संशोधन बिल पर उनकी राय जाननी चाही। इस पर नीतीश कुमार ने कुछ भी नहीं कहा लेकिन मीडियाकर्मियों की तरफ हाथ हिलाया और मुस्कुरा कर वहां से चले गए।

भले ही नीतीश कुमार ने वक्फ बिल के बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन उनकी बॉडी लैंग्वेज ने काफी कुछ समझा दिया। सीएम नीतीश कुमार के साथ राजपाल आरिफ मोहम्मद खान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी और अन्य नेता भी मौजूद थे। लेकिन वहीँ एक चीज जो सभी को थोड़ी अटपटी लगी वो ये थी कि जो नीतीश कुमार पहले पत्रकारों को देखते ही उनके पास जाते और उनसे बातचीत करते थे वह बिना कुछ कहे और पत्रकारों से बातचीत करें बिना वहां से कैसे चले गए? लेकिन यह पहला मौका नहीं है इसके पहले भी नीतीश कुमार काफी समय से पत्रकारों से बातचीत करने से कतराते नजर आ रहे हैं।

जेडीयू पार्टी से मुस्लिम नेताओं का इस्तीफा सच या झूठ

जिन मुस्लिम नेताओं की जेडीयू से इस्तीफा की बात कही जा रही है पार्टी उसे गलत ठहरा रही है। राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने इन सभी इस्तीफों की बात को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने वाले लोग कभी पार्टी में किसी पद पर थे ही नहीं। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि उनके सभी कार्यकर्ता एनडीए के फैसले के साथ है क्योंकि इससे गरीब मुसलमान को काफी फायदा होने वाला है।

वहीं, विपक्षी दल राजद (राष्ट्रीय जनता दल) ने नीतीश कुमार को घेरते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ ऐसा भी संकेत मिल रहा है कि वक्फ विधेयक का समर्थन करने के बाद जेडीयू में मतभेद का माहौल है। पार्टी के कई नेता इस फैसले को लेकर खुश नहीं नजर आ रहे हैं।

Tags:    

Similar News