Lucknow News: आप नेता संजय सिंह बोले, दुनिया अंतरिक्ष पर पहुंच रही है, वहीं बीजेपी कर रही कब्र पर राजनीति

Lucknow News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने प्रदेश भारतीय जनता पार्टी सरकार को जमकर निशाने पर लिया है।;

Update:2025-03-30 16:54 IST

Lucknow News (Image From Social Media)

Lucknow News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने प्रदेश भारतीय जनता पार्टी सरकार को जमकर निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि यूपी में शराब की दुकानों पर एक बोतल पर एक बोतल मुफ्त की योजना के खिलाफ कल 70 जनपदों में आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए इसे भ्रष्टाचार और दोहरे चरित्र का प्रतीक बताया।

नमाज से रोका जा रहा है, वहीं सौगात-ए- मोदी बांटी जा रही है

संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर यूपी में मुसलमानों को नमाज अदा करने से रोका जा रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी की सौगात भी बांटी जा रही है। उन्होंने इसे भाजपा का दोहरा चेहरा बताया और इसका विरोध किया। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अवैध बूचड़खानों को बंद करने और धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेश पर भी निशाना साधा है।

शराब की दुकानों और रेस्टोरेंट्स को भी बंद करवाएं

आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने मांग किया कि योगी आदित्यनाथ को इस आदेश में शराब की दुकानों और मांस बेचने वाले रेस्टोरेंट्स को भी बंद करने का निर्देश देना चाहिए। उनका कहना था कि उत्तर प्रदेश के हाई-वे पर कई ऐसे स्थान हैं जहां मंदिरों के पास KFC, मैकडोनाल्ड और शराब की दुकानों के अलावा और कुछ नहीं होता है।

आरएसएस और मोदी पर तीखा हमला

सांसद संजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और प्रधानमंत्री मोदी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने सवाल किया कि पिछले 100 वर्षों में RSS का कोई दलित, पिछड़ा या आदिवासी मुखिया क्यों नहीं बना। साथ ही मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने पूछा कि 52 वर्षों तक RSS मुख्यालय पर तिरंगा क्यों नहीं फहराया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरएस एस ने अंग्रेजों का समर्थन किया था और श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अंग्रेज गवर्नर को पत्र लिखा था, जिसमें भारत छोड़ो आंदोलन को कुचलने की मांग की गई थी।

भारत की ताकत उसकी विविधता में है

संजय सिंह ने इस दौरान देश की विविधता को मजबूती बताते हुए कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन, फारसी सभी जातियों से मिलकर भारत बनता है। उन्होंने कहा कि किसी एक समुदाय को कमजोर करके भारत को मजबूत नहीं किया जा सकता। इसके अलावा संजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया कि एक तरफ दुनिया अंतरिक्ष में पहुंच रही है तो वहीं बीजेपी की ओर से कब्र पर राजनीति हो रही है।

मोदी सरकार के वक्फ बिल पर साधा निशाना

आप नेता संजय सिंह ने मोदी सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ बिल पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर यह बिल लागू हुआ तो सरकार गिर जाएगी। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी नेताओं चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान और जयंत चौधरी द्वारा दिए गए अल्टीमेटम का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस बिल के आने पर बीजेपी की स्थिति कमजोर हो जाएगी।

Tags:    

Similar News