Lucknow News: लखनऊ में अवैध ऑटो चालकों की खैर नहीं! CM योगी के निर्देश के बाद आज से शुरू हुआ अभियान, सड़कों पर उतरी पुलिस

Lucknow News: इसी अभियान की शुरुआत लखनऊ में देखने को मिली, जहाँ कई अलग अलग चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस खड़ी होकर चेकिंग करती नजर आई।;

Update:2025-04-01 13:30 IST

Lucknow News

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में सामने आई आपराधिक घटनाओं में ई रिक्शा व ऑटो चालकों की संलिप्तता पाई गई थी। सामने आई कई बड़ी घटनाओं के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए विभागीय अफसरों को सड़कों पर अवैध रूप से दौड़ रहे ई रिक्शा व ऑटो पर लगाम लगाने के साथ साथ उनका सत्यापन कराने व नियम विरुद्ध ऑटो चलाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश के चलते आज यानी 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सभी जिलों में विशेष अभियान चलना है। इसी अभियान की शुरुआत लखनऊ में देखने को मिली, जहाँ कई अलग अलग चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस खड़ी होकर चेकिंग करती नजर आई। 

हजरतगंज चौराहे पर पुलिस ने चलाया अभियान, कई अफसर रहे मौजूद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सख्त निर्देश का असर मंगलवार को लखनऊ के अटल चौक यानी हजरतगंज चौराहे पर देखने को मिला। यहां अलग अलग दिशा से आने वाले ऑटो चालकों व ई रिक्शा चालकों पर सख्ती बरती गई। मौके पर दर्जनों ऑटो व ई-रिक्शा के चालान काटते हुए कई वाहनों को सीज करने की भी कार्रवाई की गई। इस अभियान के दौरान ADCP मनीषा सिंह, एसीपी व हजरतगंज थाने के इंस्पेक्टर के साथ एआत पूरी फोर्स मौजूद रही। अभियान के दौरान अधिकारी ने खुद ही कई ऑटो और ई रिक्शा चालकों को रोककर उनके जरूरी दस्तावेजों की मांग करते हुए उनकी जांच की। 

नाबालिकों को ई रिक्शा व ऑटो देने पर वाहन स्वामी पर होगा एक्शन- एडीसीपी

चेकिंग अभियान में सड़क पर उतरीं ADCP मध्य मनीषा सिंह ने बताया कि बिना नम्बर प्लेट, बिना रूट व तय संख्या से ज्यादा सवारी बैठाने वाले ऑटो व ई रिक्शा चालकों के खिलाफ चलानी की कार्रवाई की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सभी ई रिक्शा व ऑटो चालकों का सत्यापन होना अनिवार्य है। यदि किसी चालक का कोई आपराधिक इतिहास है तो पुलिस को भी इसकी जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही बिना प्रपत्रों के वाहन चलाने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि नाबालिकों को ई-रिक्शा व ऑटो देने पर वाहन स्वामी पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी। 

मुख्यमंत्री योगी ने बैठक कर अफसरों को दिए थे कड़े निर्देश

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों एक उच्च स्तरीय बैठक करके आपराधिक घटनाओं में कुछ ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा चालकों की संलिप्तता पाए जाने पर पूरे प्रदेश में अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इस अभियान को लेकर परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन विभाग व पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ये अभियान चलाया जाएगा।

इस अभियान को लेकर अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) संजय सिंह को प्रदेश स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि यूपी के सभी जिलों में संभागीय परिवहन अधिकारियों को हर शुक्रवार इस विशेष अभियान की प्रगति रिपोर्ट भेजने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। परिवहन विभाग से जुड़े अधिकारी शुक्रवार को ही यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजेंगे।

Tags:    

Similar News