लोक सेवा आयोग की एक और बड़ी लापरवाही, हिंदी की जगह बांटा गया निबंध का पेपर
इलाहाबाद/लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस मेंस परीक्षा में एक बार फिर आयोग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मंगलवार को इलाहाबाद के एक सेंटर पर सुबह की पाली में छात्रों को हिंदी पेपर की जगह निबंध का पेपर बांट दिया गया। इससे अभ्यार्थी नाराज हो उठे और हंगामा किया। अभ्यर्थियों के हंगामे और प्रदर्शन के बाद दोनों परीक्षाएं बाद में निरस्त कर दी गई हैं।
अभ्यर्थियों के मुताबिक आयोग की तरफ से परीक्षा को लेकर लगातार लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने पहली पाली में हिंदी के पेपर की जगह निबंध का पेपर बांटे जाने का विरोध किया।
हालांकि, मौके पर पहुंचे अधिकारी प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास करते रहे। आखिर में आयोग ने हिंदी और निबंध दोनों की परीक्षाएं निरस्त करने की घोषणा कर दी।