लखनऊ: इसी साल पूरा हो जायेगा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे 

दिल्ली से मेरठ के लिए बन रहे छह लेन के एक्सप्रेस-वे पर इस साल के अंत तक वाहन फर्राटा भर सकेंगे। मुख्य सचिव डा. अनूप चन्द्र पाण्डेय ने इसी साल दिसम्बर तक इस एक्सप्रेस-वे को पूरा कराने का निर्देश दिया है। ;

Update:2019-05-29 23:40 IST

लखनऊ। दिल्ली से मेरठ के लिए बन रहे छह लेन के एक्सप्रेस-वे पर इस साल के अंत तक वाहन फर्राटा भर सकेंगे। मुख्य सचिव डा. अनूप चन्द्र पाण्डेय ने इसी साल दिसम्बर तक इस एक्सप्रेस-वे को पूरा कराने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें,,,अब लोकसभा चुनाव का तमाशा दूर से देखने वालों पर चलेगा डंडा

मुख्य सचिव ने कहा कि एक्सप्रेस-वे के लिए जो जमीन अधिग्रहित की जाये, उसका पूरा मुआवजा किसानों को जल्द से जल्द दिया जाये और इसके मार्ग में पड़ने वाली पाइपलाइन वगैरह का काम प्राथमिकता पर किया जाये और इस बात का भी ध्यान रखा जाये कि पाइपलाइन हटाने से जनता को पानी का संकट न हो।

यह भी पढ़ें,,,योगी सरकार का फैसला: उत्तर-प्रदेश में जल्द ही बनेगें बडे बडे गोदाम

मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि एक्सप्रेस-वे के काम में किसी भी तरह से गुणवत्ता से कोई भी समझौता न किया जाये।

Tags:    

Similar News