Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव में भी चलेगा फ्री फॉर्मूला, मीसा भारती ने कर दिया ये बड़ा ऐलान
Bihar Assembly Election 2025: बिहार की 17वीं विधानसभा का गठन नवंबर 2020 को हुआ था। ऐसे में बिहार विधानसभा का कार्यकाल नवंबर 2025 को समाप्त होगा।;
Bihar Assembly Election 2025: दानापुर: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय पार्टियों से लेकर क्षेत्रीय पार्टियों ने कमर कसना शुरू कर दिया है। नेता मीडिया में ऐसा बयान दे रहे हैं, जिनसे जनता उनके पार्टी की ओर रीझ जाए। इस कड़ी में RJD सांसद मीसा भारती ने भी फ्री फॉर्मूला को अपनाते हुए एक बड़ा बयान दे डाला है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के पूछने पर कि क्या बिहार में इंडिया गठबंधन, आरजेडी के साथ है। जवाब में मीसा भारती ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव हैं। RJD और INDIA गठबंधन जनता के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार में INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी।
मीसा ने कहा कि तेजस्वी यादव को 17 महीनों के लिए सरकार में मौका मिला था। उन्होंने कहा था कि अगर आप उन्हें मौका देंगे तो वे प्रदेश में सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे। जो उन्होंने करके दिखाया था। ऐसे ही जनता हमें मौका देगी तो हम उनके लिए काम करेंगे। साथ ही इस बार हम इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर बिहार वासियों को 200 यूनिट बिजली फ्री देने जा रहे हैं।
बिहार में कब होंगे चुनाव
बिहार की 17वीं विधानसभा का गठन नवंबर 2020 को हुआ था। ऐसे में बिहार विधानसभा का कार्यकाल नवंबर 2025 को समाप्त होगा। हालांकि बिहार में चुनाव सरगर्मियों को देखते हुए ये बात तो स्पष्ट हो ही गई है कि कार्यकाल समाप्त होने से पहले राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे। हालांकि चुनाव आयोग की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव किसी तरह का कोई आदेश नहीं आया है।