मुलायम के मोदी प्रेम से अमर सिंह को आने लगी साजिश की बू

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर उनके पूर्व साथी अमर सिंह ने हमला बोल दिया है। अमर ने कहा, यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ भ्रम पैदा करने के लिए की है। अमर के मुताबिक सपा और बसपा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को छुपाने की मुलायम की एक रणनीति हो सकती है।

Update: 2019-02-14 05:20 GMT

नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर उनके पूर्व साथी अमर सिंह ने हमला बोल दिया है। अमर ने कहा, यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ भ्रम पैदा करने के लिए की है। अमर के मुताबिक सपा और बसपा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को छुपाने की मुलायम की एक रणनीति हो सकती है।

ये भी देखें : मुलायम ने संसद में कही बीजेपी के मन की बात, लखनऊ में लगे थैंक्स वाले होर्डिंग

अमर के तीखे बोल

अमर ने कहा, यह केवल भ्रम पैदा करने के लिए है ताकि चंद्रकला और राम रमन जिसने मुलायम और मायावती के निर्देश पर नोएडा को लूटा उन्हें बचाया जा सके और मोदी जी बेअसर हो जाएं।

ये भी देखें : आज सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला, दिल्ली का असली मालिक कौन

अब जानिए क्या कहा मुलायम ने

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में बुधवार को कहा, पीएम को बधाई देना चाहता हूं कि आपने सबको साथ लेकर चलने का प्रयास किया है। मैं चाहता हूं कि सारे सदस्य फिर से जीतकर आएं और आप दोबारा प्रधानमंत्री बनें।

Tags:    

Similar News