Delhi elections: चुनाव से पहले PM की इन पांच बातों ने बढ़ा दी आप और केजरीवाल की मुश्किलें! जानें क्या कह दिए Modi

Delhi assembly elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने दिल्ली में विशाल रैली कर यमुना की गंदगी, छठ पूजा, सपनों का घर सहित कई बातों का जिक्र कर आम आदमी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Update:2025-01-03 21:23 IST

Arvind Kejriwal, PM Modi and Rahul Gandhi (Pic:Social Media)

Delhi assembly elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, आप और कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में जनसभा को संबोधित करते हुए विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने सपनों का घर, किराये के मकान, यमुना की गंदगी, छठ पूजा की स्थिति और प्रवासियों को लेकर बड़ी बात कही। इन मुद्दों को उठा कर पीएम मोदी ने एक ओर जहां भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया तो वहीं आम आदमी पार्टी की सरकार और केजरीवाल को कठघरे में भी खड़ा कर दिया। पीएम ने इन मुद्दों को उठाकर केजरीवाल के साथ-साथ राहुल गांधी की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

प्रवासियों को लेकर कहीं ये बात

अपनी जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने प्रवासियों को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित भारत बनाने में हमारे शहरों का बहुत बड़ा योगदान होता है। शहरों में लोग अपने सपने लेकर दूर-दूर आते हैं और पूरी ईमानदारी के साथ उन सपनों को पूरा करने में अपनी पूरी जिंदगी लगा देते हैं। इसलिए केंद्र की हमारी सरकार शहरों में रहने वाले हर परिवार को क्वालिटी ऑफ लाइफ देने में जुटी है।


अपना घर, ये नई शुरुआत ही तो है

पीएम मोदी ने कहा, आज मैं विशेष रूप से उन साथियों, माताओं, बहनों को बधाई देता हूं, जिनकी एक तरह से आज से नई जिंदगी शुरू हो रही है। झुग्गी की जगह पक्का घर, अपना घर, ये नई शुरुआत ही तो है। जिनको ये घर मिले हैं, ये उनके स्वाभिमान का घर है, ये आत्मसम्मान का घर है, ये उनके लिए नई आशाओं और नए सपनों का घर है। पीएम ने कहा कि मैं आप सभी की खुशियों में आपके उत्सव का हिस्सा बनने के लिए यहां आया हूं। उन्होंने कहा, आने वाले समय में दिल्ली वालों को हजारों घर मिलने वाले हैं। केंद्र की एनडीए सरकार रोहिणी, द्वारका सबसिटी के बाद नरेला सब-सिटी को गति देने में जुट गई है।


किरायेदारों को लेकर दिखी चिंता

रैली के दौरान पीएम मोदी को किराएदारों और मध्यम वर्ग को लेकर चिंता दिखी। उन्होंने कहा, हमारा प्रयास है कि जो गरीब या मध्यम वर्ग से हैं उन्हें अच्छा घर दिलाने में मदद मिले। उन्होंने कहा कि जो नए-नए लोग गांव से शहर आए हैं, उन्हें उचित किराये पर घर मिले। पीएम मोदी ने कहा कि स्वाभिमान अपार्टमेंट्स,’ गरीबों के स्वाभिमान को, उनकी गरिमा को बढ़ाने वाले हैं।

यमुना की गंदगी और छठ पूजा

इस दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली में यमुना की गंदगी का भी जिक्र किया। वे यहीं नहीं रूके उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत का जिक्र करते हुए छठ पूजा की बात कही। पीएम के अनुसार लोगों ने यमुना की खराब स्थिति का जिक्र कर कहा कि वो लोग ठीक से छठ पूजा नहीं कर पाते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे में लोग अपने मोहल्ले में ही छठ पूजा करने को मजबूर हैं। पीएम मोदी ने अपनी इस बात के साथ ही पूर्वांचल के वोटरों को भी साधने की पूरी कोशिश की। प्रधानमंत्री ने अपनी इस बात से यह जता दिया की पूर्वांचल के लोगों की उन्हें कितनी चिंता है।

विकसित भारत में दिल्ली की भूमिका महत्वपूर्ण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरा देश एकजुट होकर विकसित भारत के निर्माण के लिए काम कर रहा है। मेरा वादा है कि जिनके पास घर नहीं है, उन्हें आज नहीं तो कल पक्का घर जरूर मिलेगा। हमारा संकल्प है कि हर नागरिक के पास पक्का मकान हो और हम इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने में दिल्ली की अहम भूमिका है।

आप और केजरीवाल पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 10 सालों से दिल्ली एक बड़ी आपदा से घिरी हुई है। अन्ना हजारे जी को आगे रखकर कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा की ओर धकेल दिया है। उन्होंने कहा, शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, प्रदूषण से लड़ने के नाम पर घोटाला, भर्तियों में घोटाला। ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे, लेकिन, ये लोग आपदा बनकर दिल्ली पर टूट पड़े हैं। ये लोग खुलेआम भ्रष्टाचार करते हैं और फिर उसका महिमामंडन भी करते हैं।

दिल्ली चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी ने राजधानी में विकास की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। साथ ही अशोक विहार में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के तहत झुग्गी झोपड़ी (जेजे) समूहों के लोगों के लिए नवनिर्मित 1675 फ्लैटों की चाबियां सौंपी।

Tags:    

Similar News