जाने आईसीसी के विश्व कप के पहले क्रियो अभियान के बारे में

यह आईसीसी की सोशल मीडिया मुहिम हैशटैग वर्ल्डवाइडविकेट्स का हिस्सा है। अगले 12 महीने में आईसीसी इस तरह के कई कार्यक्रम लांच करेगा।

Update:2019-05-29 11:25 IST

दुबई: आईसीसी ने विश्व कप से पहले क्रियो अभियान शुरू करके दुनिया भर में क्रिकेट खेलने वाले 46 करोड़ लोगों को जोड़ा है।

आईसीसी ने क्रिकेटप्रेमियों से सोशल क्रिकेट मंच से जुड़ने को कहा है जिसमें वे दुनिया में जहां भी क्रिकेट खेलते हैं , उसकी तस्वीरें और वीडियो हाल ही में लांच किये गए हैशटैग क्रियो और क्रियो डाट काम पर साझा किये जायेंगे।

ये भी देंखे:BJP ने खेला एक नया दाव, बंगाल हिंसा में मारे गए कार्यकर्ताओं के परिवार को शपथ ग्रहण में न्योता

यह आईसीसी की सोशल मीडिया मुहिम हैशटैग वर्ल्डवाइडविकेट्स का हिस्सा है। अगले 12 महीने में आईसीसी इस तरह के कई कार्यक्रम लांच करेगा।

ये भी देंखे:ब्राजील में जेल में हुए दंगों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 पहुंची

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा ,‘‘ आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप से पहले हम करीब 50 करोड़ क्रिकेटप्रेमियों के उत्साह का जश्न सोशल मीडिया क्रिकेट के जरिये मनाना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इसके तहत दुनिया में कहीं भी क्रिकेट खेलने वाले क्रियो ट्राइब में शामिल होंगे।’’

(भाषा)

Tags:    

Similar News