Sri Lanka vs Afghanistan Asia Cup 2023: श्री लंका ने अफगानिस्तान को 2 रनों से हराकर, सुपर 4 के लिए किया क्वालीफाई
Sri Lanka vs Afghanistan Asia Cup 2023: सुपर 4 के लिए यह आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान और श्री लंका के बीच खेला गया। यह मैच श्री लंका ने 2 रन से जीत लिया।;
Sri Lanka vs Afghanistan Asia Cup 2023: श्रीलंका और अफगानिस्तान एशिया कप 2023 के अपने दूसरे ग्रुप मैच में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने के लिए उतरे। AFG vs SLएशिया कप 2023 का मैच छठवां मैच था। मंगलवार (5 सितंबर) को गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। 2023 एशिया कप के ग्रुप चरण समाप्त हो चुके है। एशिया कप 2023 में हशमतुल्लाह शाहिदी अफगानिस्तान के कप्तान हैं और टूर्नामेंट में दासुन शनाका श्रीलंका का नेतृत्व कर रहे हैं।
श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच 5 विकेट से जीता था। मैच में श्रीलंका ने 165 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। श्रीलंका के लिए मथीशा पथिराना ने 4 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच 5 विकेट से जीता। श्री लंका ने अपनी जीत की लय बरकरार रखी। अफगानिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हराकर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
दोनों टीम में हेड तो हेड रिकॉर्ड
वनडे में आमने-सामने की भिड़ंत में अफगानिस्तान और श्रीलंका ने अब तक 10 मैच खेले हैं. श्रीलंका ने 6 मैच जीते हैं जबकि अफगानिस्तान ने 3 मैच जीते हैं। एशिया कप टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने 2 में से 1 मैच जीता है।
Also Read
दोनों देश की क्रिकेट टीम
श्री लंका टीम( Sri Lanka Squad) : पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कैप्टन), डुनिथ वेललेज, महेश तिक्षणा, कसुन राजिथा, मथीशा पथिराना, कुसल परेरा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, दुशान हेमंथा
अफ़गानिस्तान टीम (Afghanistan Squad): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, रियाज हसन, इकराम अलीखिल, अब्दुल रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, सुलेमान सफी
श्री लंका के कप्तान दासून शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
यहां देखे टीम दोनों टीम की प्लेइंग 11 (Playing 11):
श्रीलंका प्लेइंग 11(Sri Lanka Playing 11): पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महेश तिक्षणा, मथीशा पथिराना, कसुन राजिथा
अफगानिस्तान प्लेइंग 11( Afghanistan Playing 11): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान,मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान।
श्री लंका का प्रदर्शन
श्री लंका के खिलाड़ी पहले बल्लेबाजी करने के लिए आए। पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने ने टीम के तरफ से ओपनिंग की। दोनों की साझेदारी 10 ओवर तक शानदार रही। टीम 63 रन बना चुकी थी। इसके बाद दिमुथ करुणारत्ने 11 वें ओवर में आउट हो गए। दिमुथ ने 10 ओवर की साझेदारी में 35 बॉल खेले। 32 रन बनाए। दिमुथ ने अपनी पारी में 6 चौके लगाए। इसके बाद टीम का विकेट 15 वें ओवर में गिरा पथुम निसांका 41 रन की पारी 40 गेंदों में खेलकर आउट हो गए। क्रीज़ पर कुसल मेंडिस (विकेटकीपर) और सदीरा समरविक्रमा मौजूद थे। अगले ही ओवर में सदीरा समरविक्रमा भी आउट हो गए। 17 वें ओवर के पांचवे गेंद पर सदीरा आउट हो गए। सिर्फ 8 गेंद खेलकर सदीरा आउट हो गए।
चैरिथ असलांका मेंडिस का साथ देने आए। दोनों में बेहतरीन साझेदारी हुई। 33 ओवर में 188 रन तक पहुंचाया। 34 वें ओवर के दूसरी गेंद पर चैरिथ असलांका आउट हो गए। चैरिथ 43 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हो गए। मेंडिस का साथ देने धनंजय डी सिल्वा आए। लेकिन 39 वें ओवर के पहली गेंद पर आउट हो गए। कुल 19 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गए। मेंडिस एक छोर से संभाले हुए है। दासुन शनाका के साथ मेंडिस की भी साझेदारी हुई। लेकिन मेंडिस 40 वें ओवर के पहले गेंद पर आउट हो गए। टीम अबतक 226 रन बना चुकी थी। दासुन शनाका और के साथ महेश तिक्षणा आये। दासुन शनाका दूसरे बॉल पर आउट हो गए। सिर्फ 8 बाल खेलकर 5 रन बना पाए। डुनिथ वेलालेज क्रीज़ पर आए। डुनिथ और तिक्षणा की साझेदारी टीम को अंतिम ओवरों पर ले आई। श्री लंका के तीन विकेट राशिद खान और चार विकेट गुलबदीन नायब के नाम रहा। श्री लंका टीम 50 ओवर में, 291 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाने में सफल रही।