×

World Cup 2023 Team India Squad: विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, राहुल और कुलदीप को मिला मौका, चहल को मिली निराशा

World Cup 2023 Team India Squad: भारत के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान यहां देखे लिस्ट, चोटिल होने के कारण लंबे समय से क्रिकेट मैदान से दूर केएल राहुल को भी टीम में जगह दी गई है।

Anshuman Tiwari
Published on: 5 Sept 2023 1:45 PM IST (Updated on: 5 Sept 2023 2:20 PM IST)
World Cup 2023 Team India Squad: विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, राहुल और कुलदीप को मिला मौका, चहल को मिली निराशा
X
World Cup 2023 Team India (Pic Credit-Social Media)

World Cup 2023 Team India Squad: वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का आज ऐलान कर दिया गया। एशिया कप में खेल रही टीम इंडिया के अधिकांश सदस्यों को विश्व कप के लिए घोषित की गई टीम में शामिल किया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी गई है। हार्दिक पंड्या को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
चोटिल होने के कारण लंबे समय से क्रिकेट मैदान से दूर केएल राहुल को भी टीम में जगह दी गई है। एशिया कप की टीम में शामिल किए गए श्रेयस अय्यर भी टीम का हिस्सा होंगे। सूर्यकुमार यादव भी टीम इंडिया की ओर से मोर्चा संभालेंगे। यजुवेंद्र चहल को टीम में मौका नहीं मिला है और चहल की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है।

जानकार सूत्रों के मुताबिक श्रीलंका में नेपाल के खिलाफ खेले गए मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच विश्व कप के लिए टीम इंडिया को लेकर बैठक हुई। इस बैठक के दौरान उन 15 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगी जो विश्व कप के दौरान भारतीय टीम की ओर से मोर्चा संभालेंगे।

विश्व कप के लिए भारतीय टीम

विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

राहुल के नाम पर चयन समिति की मुहर

एशिया कप के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाने वाले केएल राहुल का विश्व कप के लिए टीम में शामिल किया गया है। राहुल के नाम को लेकर ही सबसे ज्यादा अटकलें लगाई जा रही थीं। वैसे एशिया कप में उनके चयन के बाद उनका चुना जाना पहले ही तय माना जा रहा था। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें हरी झंडी दे दी है।

एशिया कप के लिए टीम का ऐलान करते समय प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगरकर ने कहा था कि राहुल को चोट लग गई थी। इस कारण संजू सैमसन को बैकअप के रूप में चुना गया था मगर अब विश्व कप के दौरान केएल राहुल टीम इंडिया की ओर से मैदान में उतरते हुए दिखेंगे।

छह खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे विश्व कप

यदि भारत की 15 सदस्यीय टीम की बात की जाए तो टीम में छह खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार वनडे विश्व कप खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे। इन खिलाड़ियों में शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर शामिल हैं। अक्षर पटेल को इस बार विश्व कप के दौरान पहली बार मैच खेलने का मौका मिल सकता है।
वे 2015 में उतरने वाली टीम का भी हिस्सा थे, लेकिन उन्हें किसी भी मैच में मौका नहीं मिला था। टीम में शामिल किए गए चार खिलाड़ी ऐसे हैं जो तीन या उससे अधिक बार विश्व कप में खेलते हुए दिखेंगे।

चहल का विश्व कप खेलने का सपना टूटा

भारत के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल का विश्व कप में खेलने का सपना टूट गया है। उनके नाम पर विचार तो किया गया मगर अक्षर पटेल बल्लेबाजी को लेकर उनसे आगे निकल चुके हैं। अक्षर जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। उनकी यह प्रतिभा चहल पर भारी पड़ गई है।
चहल को एक बार फिर से विश्व कप में खेलने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। उनका चयन 2019 में भी नहीं हुआ था। उनकी जगह कुलदीप पिछली बार विश्व कप में खेले थे और इस बार भी विश्व कप की टीम में उन्हें शामिल किया गया है। हालांकि एशिया कप में चहल को शामिल न किए जाने पर कई दिग्गज क्रिकेटरों ने तीखी प्रतिक्रिया जताई थी।

संजू सैमसन और तिलक वर्मा को नहीं मिली जगह

संजू सैमसन भी विश्व कप टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके हैं। उन्हें एशिया कप के दौरान रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया था मगर इस बार विश्व कप की टीम में उन्हें भी निराशा हाथ लगी है। आईपीएल और टीम इंडिया की ओर से पिछले कई मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम में जगह पानी में कामयाब नहीं हो सके हैं।

टीम में चार ऑलराउंडर शामिल

टीम इंडिया में बल्लेबाज के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और ईशान किशन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। टीम में ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या रविंद्र जडेजा अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है। गेंदबाजी के मोर्चे पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को जगह मिली है।

रोहित शर्मा के पास खिताब जीतने बड़ा मौका

रोहित शर्मा के पास इस बार बतौर कप्तान पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन के फाइनल में रोहित की अगुआई में टीम टाइटल जीतने में कामयाब नहीं हो सकी थी। टीम इंडिया की बात करें तो भारतीय टीम दो बार विश्व कप का खिताब जीतने में कामयाब रही है।

पहली बार 1983 में कपिल देव ने बतौर कप्तान चैंपियन बनाया। कुछ समय भारत में काफी ताकतवर मानी जाने वाली वेस्टइंडीज की टीम को हराकर विश्व कप जीता था। फिर 2011 में यानी 28 साल बाद एमएस धोनी ने भारतीय टीम को वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया। उसके बाद टीम को विश्व कप जीतने जैसी बड़ी कामयाबी नहीं मिल सकी है।

2011 के बाद नहीं मिली कामयाबी

टीम इंडिया ने अंतिम बार 2011 में ही वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। उसके बाद ही टीम यह कमाल नहीं दिखा सकी है। ऐसे में रोहित शर्मा के अगुवाई में टीम इस बार फिर विश्व खिताब जीतने की कोशिश करेगी। विराट कोहली 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में शामिल थे और उन्हें इस बार भी विश्व कप की टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में कोहली के कंधों पर बड़ा दारोमदार होगा। कोहली भारत की ओर से चार विश्व कप में हिस्सा ले चुके हैं।

14 अक्टूबर को होगी भारत-पाक की भिड़ंत

इस बार विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को होने वाली है। ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड को हरा दिया था। विश्व कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। विश्व कप के दौरान 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होने वाली है जिसका क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है।



Anshuman Tiwari

Anshuman Tiwari

Next Story