रहाणे बोले- श्रीलंका को हल्के में नहीं लेंगे...लेना भी नहीं चाहिए

Update:2017-11-14 19:21 IST
रहाणे बोले- श्रीलंका को हल्के में नहीं लेंगे...लेना भी नहीं चाहिए
  • whatsapp icon

कोलकाता : भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम मेहमान श्रीलंका को गुरुवार से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में हल्के में नहीं लेगी। भारत ने हाल ही में श्रीलंका को उसके घर में खेल के तीनों प्रारुपों में 9-0 से मात दी थी। दोनों टीमों के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार से यहां के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा।

रहाणे ने संवाददाताओं से कहा, "हम श्रीलंका में जिस तरह से खेले थे यह सीरीज उससे काफी अलग है। हम यहां की परिस्थिति से वाकिफ हैं, लेकिन हम श्रीलंका को हल्के में नहीं लेंगे।"

ये भी देखें:फिर धोनी के बचाव में आए शास्त्री, कहा- पहले अपने गिरेबान में झांको

रहाणे सोमवार को रिवर्स स्वीप शॉट्स का अभ्यास करते हुए देखे गए थे। इसके पीछे की वजह पूछने पर उन्होंने कहा, " जब आप नेट्स में अभ्यास कर रहे होते हैं तो हर दिन अपने खेल में सुधार करना जरूरी है।"

उप-कप्तान ने कहा, "मैं हमेशा सोचता हूं कि अगर मैं नेट्स में एक और शॉट में सुधार कर सकूं तो मेरा खेल अच्छा होगा। अगर मैच में मौका आता है तो मैं वो शॉट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार रहूं। इसलिए मैं रिवर्स स्वीप, स्वीप और पैडल स्वीप के विकल्प पर काम कर रहा हूं।"

रिवर्स स्वीप खेलने में वो सहज महसूस करते हैं इस पर रहाणे ने कहा, "मैं सहज हूं। मेरे लिए नेट्स पर अपना सर्वश्रेष्ठ देना अहम है। अगर मैं मैच में वो शॉट खेलन में सहज महसूस करता हूं तो खेलूंगा।"

Tags:    

Similar News