माराडोना की हुई हत्या? डाॅक्टर के खिलाफ हुई कड़ी कार्रवाई, खुलासे से मचा हड़कंप

अर्जेंटीना के जाने-माने फ़ुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना का निधन 25 नवंबर को हुआ था। मौत के इतने दिनों बाद अब पुलिस ने उनके डॉक्टर लीयोपोल्डो लुके के क्लिनिक और घर पर छापा मारा है।;

Update:2020-11-30 09:30 IST
Diego Maradona

अर्जेंटीना के जाने-माने फ़ुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना का निधन 25 नवंबर को हुआ था। मौत के इतने दिनों बाद अब पुलिस ने उनके डॉक्टर लीयोपोल्डो लुके के क्लिनिक और घर पर छापा मारा है। डिएगो माराडोना दुनिया के महान खिलाडियों में से एक थे। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि माराडोना के इलाज में कही कोई लापरवाही तो नहीं की गई थी।

डॉक्टर ने की लापरवाही

वही माराडोना के परिवार और वकीलों का मानना है कि डॉक्टर ने इलाज के दौरान लापरवाही की थी। जिस वजह से उनकी जान गई। माराडोना की बेटी ने का कहना है कि डॉक्टर्स की तरफ से उन्हें सही दवाई नहीं दी गई थी, इसी वजह से उनकी जान गई।

शराब की लत छुड़ाने के लिए इलाज

60 वर्ष के माराडोना का 25 नवंबर को हार्ट अटैक की वजह से अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आइरस स्थित उनके घर में निधन हो गया था। इस बात की जानकारी उनके वकील मटियास मोरला ने दी थी। बता दें, कि निधन से कुछ दिन पूर्व नवंबर महीने के शुरुआत में ही माराडोना को दिमाग के सफल ऑपरेशन के आठ दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। यही नहीं शराब की लत छुड़ाने के लिए भी उनका इलाज चल रहा था। वही अब माराडोना के वकील मटियास मोरला ने इस मामले पर विस्तृत जांच की मांग की है।

ये भी पढ़ें: दूसरे वनडे में भी भारत की हार, ऑस्ट्रेलिया ने किया सीरीज पर कब्जा

Hand of God' माराडोना

माराडोना दुनिया के महान फुटबॉलरों में गिना जाता है। "Hand of God" नाम से दुनियां भर में मशहूर माराडोना ने 1986 में अर्जेंटीना को वर्ल्ड चैम्पियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। 80 और 90 के दशक में माराडोना का ही नाम गूंजता था। साल 1977 से 1994 तक अर्जेंटीना के लिए फुटबॉल खेला। FIFA प्लेयर ऑफ दी सेंचुरी पुरस्कार के लिए उन्हें इंटरनेट वोटिंग में पहला स्थान मिला था।

ये भी पढ़ें…हार्दिक पंड्या बने हीरो: पहले ODI में हासिल किया ये मुकाम, बनाए इतने रन

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News