Asia Cup 2022: फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, ACC ने एशिया कप टूर्नांमेंट की तारीखों का एलान

एशियाई क्रिकेट परिषद ने एशिया कप 2022 टूर्नांमेंट की तारीखों की एलान किया। एशिया कप 2022 27 अगस्त 2022 से 11 सितंबर तक खेला जाएगा।

Written By :  Divyanshu Rao
Update: 2022-03-19 17:09 GMT

एशियाई क्रिकेट परिषद के दफ्तर की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Asia Cup 2022: एशियाई क्रिकेट परिषद (Asian Cricket Council) ने एशिया कप 2022 की तारीखों का एलान कर दिया है। एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से होगी। यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) अपनी चिर प्रतिद्धंदी टीम पाकिस्तान टीम के साथ भिड़ेगी। इस बार एशियाई क्रिकेट परिषद एशिया कप टूर्नांमेंट को टी20 फॉर्मेट में आयोजित कराएगा। एशिया कप के क्वालीफायर मुकाबले अगस्त में खेले जाएंगे।

एशिया कप की सबसे सफलतम टीम भारतीय टीम रही

भारतीय टीम एशिया कप इतिहास की सबसे सफलतम टीमों में से एक रही है। एशियाई क्रिकेट परिषद ने साल 1984 में पहली बार इस टूर्नांमेंट का आयोजन कराया था। तब से भारतीय टीम ने सात बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा किया है। भारतीय टीम ने साल 1984, 1988,1990-91,1995,2010,2016,2018 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था।

भारतीय टीम की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

श्रीलंका ने पांच पर एशिया कप पर कब्जा किया 

भारतीय टीम के बाद एशिया कप की दूसरी सबसे सफलतम टीम श्रीलंका रही है। श्रीलंका टीम में पांच बार एशिया कप जीता है। श्रीलंका ने साल 1986,1997,2004,2008,2014, में इस खिताब को जीता था। वहीं पाकिस्तान टीम में भी दो बार इस खिताब को जीतने में सफलता पाई है। बता दें एशिया कप के इतिहास में सबसे अधिक 14 बार श्रीलंकाई टीम ने भाग लिया है। इसके बाद भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश हैं, जिन्होंने 13 बार इस टूर्नांमेंट में भाग लिया है।

बता दें कि एशिया कप 2022 में छह टीमें भाग लेंगी। भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और एक क्वालीफायर टीम शामिल होगी। ये क्वालीफायर टीम सिंगापुर, यूएई, कुवैत और हॉन्गकॉन्ग में से कोई एक हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि एशिया कप टूर्नांमेंट हर दो में एक बार आयोजित किया जाता है। लेकिन साल 2020 में कोरोना महामारी के कहर के कारण एशियाई क्रिकेट परिषद ने टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया था। एशियाई क्रिकेट परिषद इस टूर्नांमेंट को जून 2021 में आयोजित कराना चाहती थी, लेकिन फिर कोरोना की दूसरी लहर ने आयोजकों को तैयारियों पर पानी फेर दिया। भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान से मिली हार का बदला इस विश्व कप में लेना चाहेगी। 

Tags:    

Similar News