Asia Cup 2022: अहम मैचों में टीम के चयन पर उठने लगे सवाल, T20 वर्ल्डकप से पहले प्रयोगों का दौर जारी
Asia Cup 2022: भारतीय टीम की 6 विकेट से हार के बाद टीम के चयन पर सवाल उठने लगे हैं।;
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के महत्वपूर्ण मुकाबले में मंगलवार को श्रीलंका की टीम ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही भारत के एशिया कप का फाइनल खेलने की उम्मीद लगभग समाप्त हो गई हैं। श्रीलंका की टीम ने रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर 174 रनों के टारगेट को हासिल करके भारतीय उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे और श्रीलंका की टीम ने 19.5 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया।
भारतीय टीम की 6 विकेट से हार के बाद टीम के चयन पर सवाल उठने लगे हैं। फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक को बाहर बैठा कर ऋषभ पंत को मौका दिए जाने पर टीम इंडिया के फैंस ने गहरी नाराजगी जताई है। कल वे लगातार दूसरी पारी में फ्लॉप साबित हुए हैं। लगातार विफलता के कारण केएल राहुल को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। दीपक हुड्डा भी टीम में अपनी उपयोगिता नहीं साबित कर सके हैं। क्रिकेट के जानकारों का भी मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया अभी तक सेट नहीं हो सकी है और प्रयोगों का दौर जारी है।
सवालों के घेरे में ऋषभ पंत का प्रदर्शन
पाकिस्तान के बाद श्रीलंका के हाथों भारत की लगातार दूसरी हार के बाद सबसे ज्यादा सवाल ऋषभ पंत को लेकर उठाए जा रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भी ऋषभ पंत लापरवाही भरा शॉट खेलकर आउट हुए थे। उनके आउट होने के तरीके को लेकर कप्तान रोहित शर्मा भी नाराज दिखे थे और उन्होंने ड्रेसिंग रूम में काफी देर तक ऋषभ पंत से बात भी की थी। श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबले में ऋषभ पंत से जिम्मेदारी भरी पारी की उम्मीद थी मगर वे इस मैच में भी फ्लॉप साबित हुए। पाकिस्तान के खिलाफ पंत ने 14 रन बनाए थे जबकि श्रीलंका के खिलाफ पंत 13 गेंदों पर सिर्फ 17 रन बना सके।
पंत को लेकर ज्यादा नाराजगी इसलिए दिख रही है क्योंकि फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को बेंच पर बैठाकर पंत को मौका दिया गया था। दिनेश कार्तिक ने हाल में खेले गए आईपीएल मैचों में बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभाई थी। फिर भी पंत को मौका देने के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।
राहुल और हुड्डा पर भी भड़के फैंस
टीम इंडिया के फैंस भी टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर भड़के हुए हैं। सवाल उठाए जा रहे हैं कि पंत और हुड्डा के लगातार फेल होने के बावजूद दिनेश कार्तिक को टीम में मौका क्यों नहीं दिया जा रहा है। टीम इंडिया के एक फैन ने नाराजगी भरे लहजे में कहा कि लगातार विफलता के बावजूद केएल राहुल, ऋषभ पंत और दीपक हुड्डा को मौके दिए जा रहे हैं जबकि बेहतरीन फॉर्म दिखाने वाले दिनेश कार्तिक और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिल पा रही है।
एक यूजर ने कहा कि दिनेश कार्तिक अपने कॅरियर के बेहतरीन दौर में हैं मगर फिर भी वे बेंच पर बैठने के लिए मजबूर हैं। एक और यूजर ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में राहुल, हुड्डा और पंत की भूमिका पर सवाल खड़े किए और कहा कि दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर रखना महंगा साबित हुआ।
विश्वकप को लेकर उठने लगे सवाल
T20 विश्व कप का आयोजन काफी करीब आ चुका है मगर अभी तक टीम इंडिया में प्रयोगों का दौर ही चल रहा है। पिछले टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम मैं 28 खिलाड़ियों को आजमाया जा चुका है मगर अभी तक टीम व्यवस्थित नहीं हो सकी है। बल्लेबाजों का बैटिंग ऑर्डर तक ठीक तरीके से निर्धारित नहीं हो सका है। एशिया कप में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद विश्व कप में टीम के भावी प्रदर्शन को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।
पिछले एक साल के दौरान आठ खिलाड़ी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। भविष्य की तैयारियों के मद्देनजर इसे अच्छा कदम जरूर माना जा सकता है मगर एक जुझारू टीम तैयार करने में टीम मैनेजमेंट अभी तक विफल साबित हुआ है।
टीम में करने होंगे बड़े बदलाव
बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजी की समस्या भी दूर नहीं हो सकी है। स्लॉग ओवर्स में रन बचाने वाले गेंदबाज भी टीम के पास नहीं दिख रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ 19वें ओवर में 19 रन खर्च किए जबकि श्रीलंका के खिलाफ 19 ओवर में उन्होंने 14 रन लुटा दिए।
इन दोनों ही मैचों में मजबूत स्थिति में दिख रहा भारत एक ओवर पहले ही मुकाबला लगभग हार चुका था। भारतीय टीम में तेज गेंदबाजी की समस्या का हल अभी तक नहीं खोजा जा सका है। एशिया कप में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि विश्व कप से पहले टीम में बड़े बदलाव करने होंगे।