Asia Cup 2023 Team India: पाकिस्तान पर बम की तरह फूटेगी टीम इंडिया, ये प्लेयर्स खेलेंगे तूफानी पारी

Asia Cup 2023 Team India: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में तीन मैच होने है। पहला मैच 2 सितंबर को श्री लंका के कैंडी स्टेडियम में होना है। बाकी सुपर फोर के लिए मैच कोलंबो में होगा। इसके बाद अगर दोनो टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो तीसरा मैच भी देखने को मिल सकता है।

Update:2023-07-20 15:30 IST
India Vs Pakistan Asia Cup 2023(Pic Credit- Social Media)

Asia Cup 2023 Team India: एशिया कप 2023 के लिए ऑफिशियल शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बीते बुधवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने ट्विटर के जरिए शेड्यूल जारी किया है। ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार एशिया कप 2023 का मैच 30 अगस्त को शुरू होगा। पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच पाकिस्तान के मुल्तान में खेला जाना है। वहीं भारत से पाकिस्तान का मुकाबला 2 सितंबर को श्री लंका के कैंडी में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। एशिया कप में भारत का दबदबा हमेशा से भारी पड़ा है। ऐसे में इस बार भी भारतीय टीम उम्मीदें की जा रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में भारतीय बल्लेबाज का जलवा देखने लायक होगा। एशिया कप का शेड्यूल पाकिस्तान के लाख मना करने के बाद भी हाइब्रिड मॉडल के जरिए ऑर्गेनाइज किया जा रहा है।

ये सीनियर खिलाड़ी करेंगे रेस्ट,

एशिया कप 2023(Asia Cup 2023) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में बड़े दिग्गज खिलाड़ी शामिल नहीं है। एशिया कप के लिए भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ियों को खेलते नहीं देखा जायेगा। भारतीय क्रिकेट टीम के फर्स्ट लिस्ट के खिलाड़ी आराम पर रहेंगे। सेकंड लिस्ट से खिलाड़ियों को लेकर टीम तैयार की गई है। फर्स्ट लिस्ट के खिलाड़ी कैप्टन रोहित शर्मा, बल्लेबाज विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन जैसे बड़े प्लेयर टीम के साथ नहीं खेलेंगे। रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023(World Cup 2023) में खेलने से पहले रेस्ट पर रहेंगे। ऐसे में एशिया कप की टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी देखने को मिली है। जिसमे तिलक वर्मा, शिवम मावी , आवेश खान और अर्शदीप सिंह का नाम प्रमुख है।

रिंकू शर्मा का एशिया कप से इंटरनेशनल में डेब्यू

आईपीएल 2023 के सीजन में आपके चमत्कारी पारी से कोलकाता टीम को जीत दिलाने वाला खिलाड़ी अब टीम इंडिया के साथ खेलने वाला है। यशस्वी जायसवाल के बाद अब रिंकू शर्मा को भी टीम इंडिया में सेलेक्ट कर लिया गया है। एशिया कप 2023 से रिंकू शर्मा इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करने वाले है। रिंकू शर्मा अपने बल्लेबाजी से पाकिस्तान को हराने की काबिलियत रखते है। यशस्वी जायसवाल और रिंकू शर्मा इसी साल से इंटरनेशनल मैच में डेब्यू किए है। ऐसे में उनसे क्रिकेट फैंस को काफ़ी उम्मीदें है।

Asia Cup 2023 के लिए भारत की पुरुष टीम (Indian Men's Cricket Team) -

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी,शिवम दुबे, और प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

Tags:    

Similar News