एशियाई मुक्केबाज चैम्पियनशिप: अमित पंघाल- मैरीकॉम फाइनल में, स्वर्ण पदक के करीब ये 6 खिलाड़ी

Aisan Boxing Championship: 2 पुरुष और 4 महिला भारतीय मुक्केबाजों ने फाइनल्स में जगह बना ली है।

Newstrack :  Network
Published By :  Shivani
Update:2021-05-29 11:01 IST

बॉक्सिंग टीम  (फोटोः सोशल मीडिया) 

एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप: दुबई में 24 मई से शुरू हुए एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में अंतिम पंघाल लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंच चुके हैं। वहीं पुरुष मुक्कबाजो में पंघाल के अलावा शिव थापा ने भी फाइनल्स में जगह बना ली है। महिला मुक्केबाजों में 6 बार विश्व चैम्पियन रह चुकी मैरी कॉम के साथ ही पूजा रानी, अनुपमा भी फाइनल्स में पहुंच गई हैं। 

दरअसल, दुबई में एशियाई मुक्केबाज चैम्पियनशिप का आगाज हुआ है। जिसमे भारत की ओर से कुल 19 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया है। इस चैंपियनशिप में वह अपना हुनर दिखा रहे हैं। इनमें 10 महिला और 9 पुरुष मुक्केबाज शामिल हैं। इस बार विजेताओं को पुरस्कार धनराशि भी मिलेगी।

दो पुरुष मुक्केबाज फाइनल में

वहीं अब तक भारत इस चैम्पियनशिप में कही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। दो पुरुष मुक्केबाज फाइनल्स में पहुंच चुके हैं, जिसमें अमित पंघाल का नाम शामिल है। बता दें कि पंघाल दूसरी बार फाइनल्स तक पहुँचे हैं। इसके अलावा शिव थापा भी फाइनल मद पहुंच चुके हैं।

बता दें कि ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके विकास कृष्ण (69 किग्रा) और वीरेंद्र सिंह (60 किग्रा) सेमीफाइनल तक पहुंच गए लेकिन मुकाबले में उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।

4 महिला मुक्केबाज फाइनल तक पहुंची

वहीं अगर महिला मुक्केबाजों को बात करें तो भारत की चार महिला मुक्केबाज फाइनल में पहुंच गयी हैं। इनमें छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (51 किलो) का नाम शामिल है। मैरी वह पांच बार रिंग विजेता और एक बार उपविजेता रह चुकी हैं और यह शायद उनका आखिरी एशियाई चैंपियनशिप हो सकता है। ऐसे में उनसे उम्मीदें ज्यादा हैं। 

 उनके साथ ही लालबुआतसैही (64 किलो ) पूजा रानी (75 किलो) और अनुपमा (प्लस 81 किलो) भी चैम्पियनशिप के लिए फाइनल मुकाबले में शामिल हैं। पूजा को वाकओवर मिला जब उनके प्रतिद्वंद्वी ने नाम वापिस ले लिया।
इसके अलावा दो बार की विश्व युवा चैम्पियन साक्षी चौधरी (54 किलो) को सेमी फाइनल में कजाखस्तान की दीना जोलामन ने हराया।

चैंपियनशिप में ये खिलाड़ी हुए शामिल:

महिला खिलाड़ी: मोनिका (48 किग्रा), एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा), जैस्मीन (57 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लालबुतसाई (64 किग्रा), लवलीना (69 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा), स्वीटी (81 किग्रा) और अनुपमा (81+ किग्रा)।
अमित पंघाल (64 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सुमित सांगवान (81 किग्रा), संजीत (91 किग्रा) और नरेंद्र (91+ किग्रा)। आपको बताते चलें कि यह टूर्नामेंट पहले भारत में आयोजित होने वाला था लेकिन कोविड-19 के बढ़ते आंकड़ों के कारण दुबई को इसकी मेजबानी का मौका दिया गया। इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने 400,000 डॉलर की पुरस्कार राशि की घोषणा की है। इसमें स्वर्ण पदक विजेता को 10,000 डालर, रजत पदक विजेता को 5000 डालर और कांस्य पदक जीतने वाले दोनो खिलाड़ियों में से प्रत्येक विजेता को 2500 डालर पुरस्कार मिलेगा।
Tags:    

Similar News