क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड्स में दिखा स्टीव स्मिथ का जलवा, किसे मिला कौन सा अवॉर्ड..? देखें पूरी लिस्ट...
Australian Cricket Awards: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट जगत के लिए सोमवार का दिन बेहद खास रहा। साल 2022 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कारों से नवाजा गया। इस साल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कारों में मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का नाम बदलकर ''शेन वॉर्न मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर'' किया गया।;
Australian Cricket Awards: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट जगत के लिए सोमवार का दिन बेहद खास रहा। साल 2022 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कारों से नवाजा गया। इस साल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कारों में मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का नाम बदलकर ''शेन वॉर्न मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर'' किया गया। ऑस्ट्रेलिया के पिछले कई सालों से शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टीव स्मिथ का जलवा इस बार भी देखने को मिला। स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर एलन बॉर्डर मेडल अपने नाम किया है। जबकि महिला क्रिकेट में बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार पर बेथ मूनी ने कब्जा जमाया। बता दें एलन बॉर्डर मेडल स्टीवे स्मिथ ने चौथी बार अपने नाम किया है। ऐसा उनके अलावा सिर्फ रिकी पॉन्टिंग और माइकल क्लार्क ही कर पाए थे।
वनडे और टेस्ट में इन खिलाड़ियों का रहा बोलबाला:
बता दें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा कई कैटेगरी में क्रिकेट अवॉर्ड्स दिए जाते है। इस बार टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को शेन वॉर्न टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया। जबकि वनडे क्रिकेट में स्टार ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया। वहीं महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड बेथ मुनी के हक़ में गया।
टी-20 में मार्कस स्टोइनिस और ताहलिया मैकग्राथ का जलवा:
टेस्ट और वनडे क्रिकेट के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 में साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का अवॉर्ड वितरित किया। ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम में यह पुरस्कार धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को दिया गया। हालांकि इस बार विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की खिताब जीतने में नाकाम रही थी। वहीं महिला क्रिकेट में टी-20 में साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का अवॉर्ड ताहलिया मैकग्राथ को मिला। ताहलिया मैकग्राथ इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर मानी जाती है।
यंग क्रिकेटर का अवॉर्ड रहा इनके नाम:
बता दें इसके अलावा कई अन्य कैटेगरी में भी पुरस्कार बांटे गए। यंग क्रिकेटर ऑफ़ दी ईयर के लिए पुरुष टीम के खिलाड़ी को ब्रेडमैन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता था। इस बार यंग क्रिकेटर ऑफ़ दी ईयर (ब्रेडमैन अवॉर्ड) लांस मॉरिस ने जीता। वहीं महिला क्रिकेट में यह अवॉर्ड बेट्टी विल्सन यंग क्रिकेटर के नाम से जाना जाता है, जो इस बार कर्टनी सिप्पल को दिया गया। इसके अलावा ख्वाजा ने कम्यूनिटी इम्पैक्ट अवॉर्ड भी अपने नाम किया।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड्स विजेताओं की पूरी सूची
1. एलन बॉर्डर मेडल: स्टीव स्मिथ
2. बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार: बेथ मूनी
3. शेन वॉर्न मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर: उस्मान ख्वाजा
4. महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर: बेथ मूनी
5. मेन्स वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर: डेविड वॉर्नर
6. फीमेल टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर: ताहलिया मैकग्राथ
7. पुरुष टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर: मार्कस स्टोइनिस
8. KFC BBL12 प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट: मैट शॉर्ट
9. वेबर डब्ल्यूबीबीएल| 08 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: एशले गार्डनर
10. महिला डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर: एनाबेल सदरलैंड
11. मेन्स डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर: माइकल नेसर
12. बेट्टी विल्सन यंग क्रिकेटर: कर्टनी सिप्पल
13. ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर: लांस मॉरिस
14. कम्यूनिटी इम्पैक्ट अवॉर्ड: उस्मान ख्वाजा