Indian Cricket News: चैंपियंस ट्रॉफी से तय होगा रोहित और विराट कोहली का भविष्य, BCCI ने की दोनों दिग्गजों के प्रदर्शन की समीक्षा

Indian Cricket News: बीसीसीआई की रविवार को हुई बैठक के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली 3-0 से हार की भी चर्चा की गई। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बीसीसीआई की ओर से बड़ा कदम उठाए जा सकता है।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2025-01-12 17:16 IST

BCCI to decide Rohit and Virat Kohli's future based on CT 2025 performance (Photo: Social Media)

Indian Cricket News: ऑस्ट्रेलिया दौरे में खराब प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली का भविष्य चैंपियंस ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर विस्तृत चर्चा की है। इस चर्चा के दौरान इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी गहराई से मंथन किया गया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम इंडिया को 3-1 से शर्मानाक झेलना पड़ी थी।

बीसीसीआई की रविवार को हुई बैठक के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली 3-0 से हार की भी चर्चा की गई। जानकारों का कहना है कि अगर स्थितियों में बदलाव नहीं हुआ तो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बीसीसीआई की ओर से बड़ा कदम उठाए जा सकता है। टीम की कप्तानी को लेकर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन की समीक्षा

इस बैठक के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दौरे के समय टीम इंडिया के प्रदर्शन पर विस्तृत चर्चा की गई। बीसीसीआई की ओर से यह समझने की कोशिश की गई कि आखिरकार ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का प्रदर्शन इतना शर्मनाक क्यों रहा। ऑस्ट्रेलिया के दौरे से पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी करारी हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 3-0 से हार गई थी। बैठक में टीम इंडिया की इस करारी हार की भी समीक्षा की गई। इस बैठक के दौरान बीसीसीआई के अध्यक्ष रोहित शर्मा सचिन देवजीत सैकिया, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर मौजूद थे।

रोहित और विराट कोहली को प्रदर्शन सुधारने की नसीहत

इस बैठक के दौरान सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के प्रदर्शन पर भी चर्चा की गई। दोनों खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जाती रही हैं। इसलिए बीसीसीआई की महत्वपूर्ण बैठक के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य पर भी चर्चा की गई। जानकार सूत्रों का कहना है कि टीम इंडिया के इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन सुधारने को कहा गया है। कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की भूमिका पर भी चर्चा की गई है।सूत्रों के मुताबिक अभी तत्काल इस संबंध में कुछ नहीं होने वाला है मगर चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बीसीसीआई की ओर से इस दिशा में बड़ा कदम उठाया जा सकता है। अगर स्थिति में बदलाव नहीं हुआ तो टीम की कप्तानी को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी के आधार पर होगा फैसला

बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा और पिच पर टिककर रन बनाने होंगे। वैसे सूत्रों का यह भी कहना है कि दोनों खिलाड़ियों के तत्काल टेस्ट टीम से बाहर हो जाने की उम्मीद नहीं है। सबकुछ चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। हालांकि मैनेजमेंट ने इस बात पर नाराजगी जताई की प्रमुख खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट से दूरी बनाते हैं।

ऐसे खिलाड़ियों को अब भविष्य में मौका नहीं मिलेगा। खिलाड़ियों को घरेलू मैचों में हिस्सा लेना पड़ेगा और इस संबंध में सख्त रुख अपनाया जाएगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में टीम इंडिया के बैटिंग लाइनअप पर भी चर्चा की गई। मजबूत बैटिंग लाइनअप होने के बावजूद खिलाड़ियों के अच्छा प्रदर्शन न करने पर चिंता जताई गई। माना जा रहा है कि इस बैठक का आने वाले दिनों में बड़ा असर दिख सकता है।

Tags:    

Similar News