विश्व कप से पहले तेज गेंदबाज रबाडा की कमर में परेशानी बनी चिंता का सबब

दिल्ली कैपिटल्स को बुधवार को चेन्नई में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में रबाडा की काफी कमी खली जिसमें उन्हें 80 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। यह सत्र में पहला मैच था जिसमें रबाडा नहीं खेले थे।

Update:2019-05-02 21:16 IST

नयी दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा की कमर में परेशानी दिल्ली कैपिटल्स के लिये आईपीएल के अंत में चिंता का सबब हो सकती है लेकिन उनकी राष्ट्रीय टीम उनसे ज्यादा चिंतित होगी क्योंकि विश्व कप में महज कुछ ही दिन बचे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स को बुधवार को चेन्नई में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में रबाडा की काफी कमी खली जिसमें उन्हें 80 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। यह सत्र में पहला मैच था जिसमें रबाडा नहीं खेले थे।

ये भी देखें : कत्ल का गिनीज रिकॉर्ड: 600 कुंवारी लड़कियों के खून से नहाई थीं ये सीरियल किलर

टीम सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘टीम प्रबंधन उन पर निगाह लगाये हैं। अंतिम लीग मैच में अब भी दो दिन (चार मई) बचे हैं और टीम पहले ही प्ले आफ के लिये क्वालीफाई कर चुकी है तो जोखिम उठाने का कोई मतलब नहीं। ’’

हालांकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा था कि टीम प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर रबाडा को आराम दिया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम काफी चिंतित होगी क्योंकि उनका अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी चोटिल है जिसने इस आईपीएल सत्र में केवल दो ही मैच खेले थे।

ये भी देखें : कांग्रेस का सर्जिकल हमले का दावा झूठा: भाजपा

अय्यर ने चेन्नई से मिली हार के बाद कहा, ‘‘हां, हम उसकी काबिलियत से वाकिफ हैं। वह स्लॉग ओवरों में शानदार गेंदबाज है। निश्चित रूप से हमें उसकी कमी खली लेकिन उसकी पीठ में परेशानी है, अच्छा है उसे आराम मिल गया। ’’

रबाडा आईपीएल में इस समय सर्वाधिक विकेट चटकाने वाला गेंदबाज है, उन्होंने 12 मैचों में 25 विकेट चटकाये हैं।

(भाषा)

Tags:    

Similar News