BGT 2024: टीम इंडिया में फूट, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच कुछ भी ठीक नहीं
Rohit Sharma Gautam Gambhir: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जल्द ही सरहद गावस्कर ट्रॉफी फाइनल होगी। लेकर दोनों ही रिकॉर्ड्स में शामिल हुए हैं।
Rohit Sharma Gautam Gambhir: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जल्द ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों ही टीमें तैयारियों में लगी हुई हैं। वहीं इस बीच ऐसी खबर सामने आ रही है कि भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा कई मुद्दों पर एकमत नहीं हैं। लीक रिपोर्ट की मानें तो, गौतम गंभीर की कोचिंग स्टाइल पर एक-राय नहीं बन पा रही है।
Rohit Sharma-Gautam Gambhir के बीच अनबन
दरअसल हाल ही में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर ही 3-0 से टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया था। इस हार के बाद से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर सवालों के घेरे में हैं। जिसको लेकर हाल ही में बीसीसीआई ने रिव्यू मीटिंग की थी। बीसीसीआई की इस रिव्यू मीटिंग में, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर, हेड कोच गौतम गंभीर बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी मौजूद रहे थे।
लीक रिपोर्ट की मानें तो, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा कई मुद्दों पर एकमत नहीं दिखें हैं। भारतीय टीम में ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी और तेज गेंदबाज हर्षित राणा के चयन में गौतम गंभीर का सबसे बड़ा योगदान रहा है लेकिन टीम मैनेजमेंट के अन्य लोग हेड कोच के इस फैसले से खुश नहीं थे। ये दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल हैं।
BCCI की रिव्यू मीटिंग में भारत के हार के कारणों पर विस्तार से समीक्षा हुई। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया कि, ' ये छह घंटे की मैराथन बैठक थी, जो इस तरह की हार के बाद तय थी। भारत अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रहा है और बीसीसीआई ये सुनिश्चित करना चाहता है कि, टीम वापस पटरी पर लौट आए। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए क्या कुछ तैयारी करता है।