Asia cup 2022: सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ बायकॉट IPL, क्यों लोग बोल रहे लौट आओ धोनी
Asia cup 2022: मंगलवार को श्रीलंका से मिली भारत को करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस का जमकर गुस्सा फूटा और #BoycottIPL ट्रेंड करवाया।;
Asia cup 2022: भारतीय टीम एशिया कप के खिताबी मैच से लगभग बाहर हो चुकी है। भारत ने अपने ग्रुप के दोनों मैच जीत करके ग्रुप में सबसे ऊपर रही थीं। उसके बाद भारत सुपर फोर के पहले दोनों मैच में मिली हार ने भारत को एशिया कप से बाहर होने पर मजबूर कर दिया है। कल मंगलवार को श्रीलंका से मिली करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के फैंस का जमकर गुस्सा फूटा है। सोशल मीडिया पर गुस्से में क्रिकेट फैंस ने #BoycottIPL ट्रेंड करवाया। भारतीय टीम का पिछ्ले दो मैच में जो प्रदर्शन रहा उसके लिए फैंस IPL को जिम्मेदार मान रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लौट आओ धोनी
भारत की हार के बाद स्टंप्स के पीछे खड़े विकेटकीपर ऋषभ पंत की नाकामियों को देखने के बाद फैंस इस कदर दुखी हुए कि उन्हें अपने पुराने हीरो की याद आ ही गई। इंटरनेशनल क्रिकेट को 15 अगस्त 2020 अलविदा कह चुके एमएस धोनी आईपीएल में अब भी उतने ही फिट नजर आते हैं। यही वजह रही, कि फैंस सोशल मीडिया पर धोनी के कमबैक की बात करते रहे, जबकि उनके ही शिष्य ऋषभ पंत को हर हाल में बाहर का रास्ता दिखाना चाहते हैं।
कप्तानी पर भी उठें जमकर सवाल
मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं। उनसे कड़े फैसले लेने की अपील की जा रही है। दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी फिट होने के बावजूद टीम में नहीं है। तो ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे क्वॉलिटी प्लेयर टीम से बाहर हैं। कप्तान रोहित, कोच राहुल द्रविड़ और सिलेक्शन कमिटी की समझ पर यह नाम लेकर ताना मार रहे हैं। संजू और किशन ने तो लगातार अच्छा परफॉर्म किया था।
इन खिलाड़ियों को बाहर करने की मांग
श्रीलंका से हार के बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत और उपकप्तान लोकेश राहुल को टीम से निकालने की मांग हो रही है। और प्लेइंग इलेवन चुनने पर सवाल खड़ा किया जा रहा है। 2022 के आंकड़ों के आधार पर भी कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ इन दोनों प्लेयर्स के बचाव में शायद ही कोई दलील दे पाएं। केएल राहुल ने आईपीएल के बाद सीधे एशिया कप में टी-20 फॉर्मेट खेला जो इस वर्ष का उनका पहला मैच रहा था। तो वहीं ऋषभ पंत का टी-20 फॉर्मेट में प्रदर्शन का स्तर बराबर गिरता जा रहा है।
इस तरह श्रीलंका से हारा भारत
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के 72 रनों की तूफानी पारी के दम पर 8 विकेट पर 173 रन बनाए। जवाब में दूसरी पारी में श्रीलंकाई टीम ने एक गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत हासिल कर ली थी। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने तीन और आर अश्विन ने एक विकेट झटका। श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने 57 और पथुम निसांका ने 52 रनों की शानदार पारियां खेलीं। आखिरी में दसुन शनाका ने 18 गेंदों में नाबाद 33 और भनुका राजपक्षा ने 17 गेंदों में नाबाद 25 रनों की पारी से मैच अपनी टीम को जितवाया।