Champion Trophy: Jasprit Bumrah के साथ ये धाकड़ खिलाड़ी भी हुआ टीम इंडिया से बाहर
ICC Champion Trophy Jasprit Bumrah: चैंपियन ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं।;
Jasprit Bumrah (Credit: Social Media)
ICC Champion Trophy Jasprit Bumrah: चैंपियन ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। बुमराह चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाएंगे। इसकी जानकारी खुद BCCI ने दी है। जसप्रीत बुमराह के साथ ही एक और धाकड़ खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर हो गया है। ये कोई और नहीं बल्कि यशस्वी जयसवाल हैं।
Jasprit Bumrah के साथ यशस्वी जयसवाल भी हुए Champion Trophy टीम इंडिया से बाहर
जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गया है। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम की परेशानी बढ़ने वाली है। हालांकि बुमराह की जगह टीम में हर्षित राणा को शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि, बुमराह पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे।
टीम इंडिया ने वरुण चक्रवर्ती को भी भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया है। वरुण को यशस्वी जायसवाल की जगह शामिल किया गया है। यशस्वी जयसवाल को शुरू में ही प्रोविजनल टीम में शामिल किया गया था लेकिन यशस्वी ने हाल ही में खेले गए सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। यशस्वी को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में खेलने का मौका मिला था, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। बाएं हाथ का ये धाकड़ बल्लेबाज सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गया था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली की वापसी हुई और यशस्वी जयसवाल को बाहर बैठना पड़ा था।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम इस प्रकार है (ICC Champions Trophy Team India Squad):
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।