Champion Trophy 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम घोषित, 5 बड़े खिलाड़ी टीम से बाहर

Champion Trophy 2025 Australia: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज जल्द ही होने जा रहा है। जिसको लेकर सभी टीमों ने अपने बेस्ट स्क्वॉड तैयार कर लिए हैं।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-02-12 09:34 IST

Australia Team (Credit: Social Media)

Champion Trophy 2025 Australia: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज जल्द ही होने जा रहा है। जिसको लेकर सभी टीमों ने अपने बेस्ट स्क्वॉड तैयार कर लिए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम ने भी अपनी टीम घोषित कर दी है। जिसके मुताबिक 5 खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं। बता दें कि, कप्तान पैट कमिंस भी टीम का हिस्सा नहीं है। उनकी जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे।

Champion Trophy 2025 ऑस्ट्रेलिया की टीम से 5 बड़े खिलाड़ी बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम घोषित हो गई है। बता दें कि, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस और मिचेल स्टार्क टीम से बाहर हो गए हैं। कमिंस की जगह कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे। ऑस्ट्रेलिया टीम से 5 बड़े खिलाड़ी बाहर हुए हैं। पैट कमिंस और जॉस हेजलवुड चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर हो गए हैं, जबकि मिशेल स्टार्क ने निजी कारणों से टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया है।

वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने वनडे से संन्यास लेने का घोषणा हाल ही में लिया है। मिचेल मार्श चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। अब चैंपियंस ट्रॉफी में पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंपी गई है। बाकी पांच खिलाड़ियों की टीम में जगह शॉन एबॉट, बेन ड्वारशुइस, जेक फ्रेचर मैकगर्क, स्पेंसर जॉनसन और तनवीर सांघा को मौका दिया गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी का ये नौवां संस्करण है। ऑस्ट्रेलियाई टीम दो बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 में इस टूर्नामेंट को जीता था। 2006 में ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज और 2009 में न्यूजीलैंड से हुआ था। इन दोनों ही टीमों को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम विजेता बनी थी। इस बार ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला 22 फरवरी को लाहौर में इंग्लैंड से होगा। वहीं, 25 फरवरी को कंगारू टीम दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलियाई टीम अफगानिस्तान से लाहौर में भी भिड़ने वाली है। 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की फाइनल टीम इस प्रकार है: 

स्टीव स्मिथ (कप्तान), नाथन एलिस, शॉन एबॉट, एलेक्स केरी, बेन ड्वारशुइस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरॉन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जैम्पा, तनवीर सांघा और मैथ्यू शॉर्ट।  

Tags:    

Similar News