IND vs NZ 2025: रोहित शर्मा होंगे बाहर, इस खिलाड़ी को सौंपा जा सकता है इंडिया का कमान
Champions Trophy 2025 IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियन ट्रॉफी का मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।;
Champions Trophy 2025 IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियन ट्रॉफी का मुकाबला खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले ऐसी खबर आ रही है कि टीम इंडिया का कप्तान बदल सकता है। मतलब ये कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा टीम से बाहर हो सकते हैं और टीम इंडिया का कमाल किसी और को सौंपा जा सकता है।
Shubman Gill होंगे टीम इंडिया के कप्तान
दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैच को होने वाले मैच में रोहित शर्मा के खेलने के चांसेज कम है। रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल को सौंपा जा सकता है। दरअसल रोहित शर्मा अनफिट बताए जा रहे हैं।
Rohit Sharma सही तरह से मूव भी नहीं कर पा रहे हैं। नेट्स पर रोहित शर्मा ने बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान थ्रो डाउन लेने से भी इनकार कर दिया। जिस कारण रोहित शर्मा के न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अगले मैच से बाहर होने की उम्मीद जताई है रही है। रोहित की जगह शुभमन गिल कप्तानी कर सकते हैं। बता दें कि रोहित शर्मा को चोट पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ हुए मैच में फील्डिंग के दौरान ही लगी थी।
रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी। लेकिन, मैच के बाद किए प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने अपनी इंजरी को लेकर अपडेट दी थी कि और कहा था कि, वो बिल्कुल ठीक हैं। हालांकि, जब टीम इंडिया 26 फरवरी को अपनी पहली प्रैक्टिस करने के लिए मैदान पर उतरी, रोहित शर्मा को नेट्स पर परेशानियों का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बाहर होते हैं तो रोहित की जगह शुभमन गिल के साथ टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ओपन कर सकते हैं। हालांकि अभी कुछ कन्फर्म नहीं कहा जा सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल पाते हैं या नहीं।