Champions Trophy IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मुकाबला होना अभी भी संभव, जानें कैसे
Champions Trophy 2025 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान मैच को दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट राइवलरी माना जाता है।;
IND vs PAK (Credit: Social Media)
Champions Trophy 2025 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान मैच को दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट राइवलरी माना जाता है। जब भी इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला होता है तब कई तरह के रिकॉर्ड्स टूटते और बनते हैं। ऐसा ही कुछ बीते रविवार को हुए मुकाबले में देखने को मिला। जहां विराट कोहली ने बड़े रिकॉर्ड्स बनाएं। वहीं भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। जिसके साथ ही पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कम हो गई है।
बता दें कि, भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला गया। जिसमें भारत के हाथों पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद अब पाकिस्तान टीम लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। लेकिन अभी भी भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच हो सकता है। फैंस को अभी भी ये बड़ा महामुकाबला देखने को मिल सकता है। कैसे आइए जानते हैं विस्तार से:
कैसे हो सकता है चैंपियन ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला (Ind vs Pak Champion Trophy 2025):
दरअसल पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए बांग्लादेश का सहारा लेना पड़ेगा। बता दें कि, ग्रुप-ए में भारतीय टीम इस समय दो मैचों में दो जीत के साथ टॉप पर है। न्यूजीलैंड अभी तक एक मैच में एक जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। ऐसे में न्यूजीलैंड हर हाल में अपने अगले मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल की राह आसान करना चाहेगा।
बता दें कि आज यानी सोमवार (24 फरवरी) को रावलपिंडी में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होना है। ऐसे में अगर न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो पाकिस्तान पूरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। लेकिन अगर बांग्लादेश जीतता है तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने का रास्ता बन सकता है। न्यूजीलैंड जीत के साथ भारत की भी सेमीफाइनल में एंट्री कन्फर्म हो जाएगी। यदि न्यूजीलैंड-बांग्लादेश का मुकाबला धुल भी जाता है तो भी पाकिस्तानी टीम का बाहर हो जाएगी।
पाकिस्तानी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दूसरे टीम पर निर्भर रहना पड़ेगा। बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड को हराए और फिर पाकिस्तानी टीम अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को बड़े अंतर से पराजित करे और न्यूजीलैंड की टीम भारत के हाथों हार जाए। तब जाकर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचेगा। टीमों की सेमीफाइनल में पहुंचने की डगर नेट रनरेट पर भी होगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या किस्मत पाकिस्तान का साथ देती है?