इंग्लैंड के खिलाफ भगवा जर्सी पहनेगी विराट सेना, कांग्रेस और सपा ने उठाए सवाल
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम 12वें विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब तक खेले 5 मैच में से 4 में जीत हासिल की और भारतीय टीम को 9 अंक मिले हैं। भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब पहुंच गई है।
लंदन: विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम 12वें विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब तक खेले 5 मैच में से 4 में जीत हासिल की और भारतीय टीम को 9 अंक मिले हैं। भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब पहुंच गई है।
टीम इंडिया के तीन मुकाबले बाकी हैं। 27 जून को टीम इंडिया को वेस्टइंडीज, 30 जून को मेजबान इंग्लैंड और 2 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने हैं। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया द्वारा पहनी जाने वाली जर्सी को लेकर विवाद हो गया है।
यह भी पढ़ें...भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का मायावती पर बड़ा हमला, लगाए ये गंभीर आरोप
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने सरकार पर क्रिकेट के भगवाकरण का आरोप लगाया है। वहीं, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अतुल वासन ने इस विवाद को बेवजह का बताया। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी का भगवाकरण करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगे झंडे का अपमान कर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने कहा, "मोदीजी पूरे देश को भगवे में रंगना चाहते हैं, मोदीजी झंडे को कलर देने वाला मुस्लिम था, तिरंगे में और भी रंग हैं सिर्फ भगवा ही क्यों...तिरंगे के रंग में उनकी जर्सी हो तो बेहतर होगा।"
यह भी पढ़ें...संसद में छा गई यह खूबसूरत महिला सांसद, 10 मिनट में किया कमाल
बता दें कि इस जर्सी में नीला रंग तो होगा लेकिन इसके साथ ही उसमें नारंगी रंग होगा जो कि संभवत: जर्सी की बांह का और उसके नीचे का रंग होगा। टीम इंडिया को ये बदलाव इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि दोनों टीमों की जर्सी का रंग एक जैसा हो जाएगा। ऐसे में मेहमान टीम को अपने रेगुलर जर्सी की जगह अवे जर्सी के साथ मैदान में उतरना होगा।