विश्व कप में कूल्टर नाइल ने नंबर आठ पर सर्वोच्च स्कोर का बनाया रिकार्ड

कूल्टर नाइल ने अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाये जिससे आस्ट्रेलिया पांच विकेट पर 79 रन से उबरकर आखिर में यह मैच 15 रन से जीतने में सफल रहा।

Update: 2019-06-07 09:41 GMT

नाटिंघम: आस्ट्रेलियाई आलराउंडर नाथन कूल्टर नाइल का वेस्टइंडीज के खिलाफ 60 गेंदों पर 92 रन का स्कोर विश्व कप में आठवें नंबर के बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है।

ये भी देंखे:जैसन होल्डर बोले-‘स्टीव स्मिथ से मैच खेलने की सीख लेंनी चाहिए

कूल्टर नाइल ने अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाये जिससे आस्ट्रेलिया पांच विकेट पर 79 रन से उबरकर आखिर में यह मैच 15 रन से जीतने में सफल रहा।

आईसीसी ने बयान में कहा विश्व कप 2015 के बाद आस्ट्रेलिया के आठवें नंबर के बल्लेबाज का औसत स्कोर 16.3 रहा है। क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि विश्व कप में इससे पहले आठवें नंबर के बल्लेबाज का इससे पहले सर्वोच्च स्कोर क्या था।

ये भी देंखे:श्रीलंका में 4000 बौद्ध महिलाओं की चुपचाप कर दी नसंबदी!, मुस्लिम डाॅक्टर पर आरोप

रिकार्ड के लिये बता दें कि इससे पहले विश्व कप में आठवें नंबर के बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 72 रन था जो जिम्बाब्वे के हीथ स्ट्रीक ने 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में बनाया था।

Tags:    

Similar News