Asia Cup 2022: एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, शीर्ष पांच में एक भी भारतीय नहीं

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का आयोजन दुबई में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होना है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच 27 अगस्त को ही श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। जबकि भारत अपना पहला मैच 28 अगस्त को चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के विरुद्ध खेलेंगा।;

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-08-23 18:09 IST

Asia Cup Most Wicket Taker Lasith Malinga (image social media)

Asia Cup 2022: भारतीय टीम एशिया कप 2018 की विजेता है। अब एशिया कप 2022 का आयोजन दुबई में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होना है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। जबकि भारत अपना पहला मैच 28 अगस्त को चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के विरुद्ध खेलेंगा। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले क्रिकेट प्रेमियों की दिलचस्पी रिकॉर्ड जानने में है। आज इस लेख बात करेंगे एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांच गेंदबाजों की। 

1 - लसिथ मलिंगा

लिस्ट में पहले पायदान पर भी श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा हैं। मलिंगा ने साल 2004 से 2018 के बीच 15 मैच खेले इस दौरान 4.70 की इकॉनमी से 33 विकेट अपने नाम किए थें। श्रीलंका ने 2004 से 2018 के बीच तीन बार एशिया कप पर कब्ज़ा जमाया और जिसमें मलिंगा का योगदान काफी अहम रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में दो बार चार विकेट और तीन बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया है।

2 - मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन का नाम एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। साल 1995 से 2010 के बीच मुरलीधरन ने कुल 24 मैच खेले हैं। मुरलीधरन ने 24 मैच में 3.75 की इकॉनमी से 30 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका औसत 28.83 का रहा। विश्व क्रिकेट के इतिहास में सबसे शानदार स्पिन गेंदबाजों में से एक रहे मुथैया मुरलीधरन ने एक ही मैच में एक बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया है।

3 - अजंता मेंडिस

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर मशहूर अजंता मेंडिस का नाम भी शामिल है। मेंडिस ने साल 2008 से साल 2014 के बीच श्रीलंका के लिए आठ मैच खेले। इन 8 मैचों में मेंडिस के नाम 26 विकेट दर्ज है। इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.98 का रहा था। तो उनका औसत 10.42 का रहा जो बहुत शानदार है। उन्होंने दो बार एक ही मैच में 4 विकेट और दो ही बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।

4 - सईद अजमल

पाकिस्तान के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज सईद अजमल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। साल 2008 से 2014 के बीच उन्होंने सिर्फ 12 मैच खेले हैं। इन 12 मैचों में उनके नाम पर 25 विकेट दर्ज है। एशिया कप में उनकी इकॉनमी सिर्फ 4.21 की रही है। औसत 19.40 का रहा है जो टूर्नामेंट में सबसे अच्छे प्रदर्शन में से एक है। अजमल ने एक मैच में 26 रन पर 3 विकेट चटकाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान की साल 2012 की जीत में उनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है।

5 - शाकिब अल हसन

एशिया कप में दुनिया के बेस्ट आलराउंडर शाकिब अल हसन ने 18 मैचों में 24 विकेट लिए है। साल 2010 से 2018 के बीच शाकिब एशिया कप में टीम का हिस्सा बने और इस दौरान मैच में उनकी इकॉनमी 5.05 की और औसत 30.41 का रहा है। इसके अलावा वह एक मैच में चार विकेट लेना का भी कारनामा कर चुके हैं। इस बार शाकिब अल हसन के नेतृत्व में ही बांग्लादेश की टीम एशिया कप 2022 का आगाज करेंगी।

एक भी टॉप पांच में भारतीय नहीं

एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालें गेंदबाजों की लिस्ट में श्रीलंका के तीन बांग्लादेश और पाकिस्तान का एक - एक गेंदबाज शामिल है। जबकि भारत का कोई भी गेंदबाज इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब नहीं हुआ है। भारत की ओर से सबसे ज्यादा अभी विकेट रविन्द्र जडेजा के नाम 22 विकेट है। जो इस बार टॉप पांच गेंदबाजों में जगह बनाने में कामयाब हो सकते है।

Tags:    

Similar News