ICC T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान ने की मांग, रोहित-विराट का वर्ल्ड कप में खेलना है जरूरी
ICC T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा और विराट कोहली को वर्ल्ड कप में शामिल करने की मांग कईं दिग्गज कर रहे हैं, जिसमें भारत के एक और महान कप्तान का नाम जुड़ गया है।;
ICC T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में इन दिनों सभी टीमें जुट रही हैं। जिसमें हर किसी की नजरें टीम इंडिया पर भी टिकी हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इन तैयारियों के बीच सबसे बड़ा सवाल टीम के दो सबसे बड़े बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेलने को लेकर है। विराट और रोहित शर्मा के वर्ल्ड कप 2024 में खेलने को लेकर लगातार अटकलें तेज होती जा रही हैं।
सौरव गांगुली ने की मांग, रोहित-विराट हैं वर्ल्ड कप में टीम के लिए जरूरी
जिस तरह से इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को पिछले काफी समय से टी20 इंटरनेशनल से दूर देखा गया है, इसके बाद उनकी वापसी को लेकर संस्पेंस लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच एक बड़ा धड़ा रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में लेने की लगातार मांग उठा रहा है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े कप्तानों में से एक रहे सौरव गांगुली ने भी रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप के लिए जरूरी बताया है। गांगुली ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि रोहित और विराट टीम में वर्ल्ड कप के लिए अहम कड़ी होंगे।
दादा ने कहा, रोहित को करनी चाहिए टीम की कप्तानी, विराट भी अहम कड़ी
सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा कि, “रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाना चाहिए। रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की अगुवाई करनी चाहिए। इसके अलावा बतौर खिलाड़ी विराट कोहली वर्ल्ड कप में अहम कड़ी साबित होंगे। मसलन, दोनों दिग्गजों को टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में खेलना चाहिए।“
टीम इंडिया है महान, लोगों को रखना चाहिए भावनाओं पर काबू
भारत के इस दिग्गज कप्तान ने भारतीय टीम के इस दो दिग्गजों के बारें में जिस तरह से अभी बातें हो रही है, उसे लेकर भी फैंस को अपने इमोशंस पर काबू रखने की बात कही। दादा ने आगे कहा कि, “भारत महान टीम है, लेकिन जब महज 1 मैच हार जाती है तो लोग अपने इमोशंस पर काबू नहीं रख पाते हैं, ये बातें ठीक नहीं हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए।“ भारतीय टीम की आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में हार के बाद लोगों ने टीम को कुछ टारगेट किया था, तो साथ ही रोहित-विराट को भी आलोचकों ने नहीं छोड़ा था। इसी को देखते हुए सौ रव गांगुली ने ये बयान दिया।