गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप के लिए चुनी आश्चर्यजनक टीम

विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, के॰एल॰ राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी(विकेटकीपर), संजू सैमसन, नवदीप सैनी, हार्दिक पाण्ड्या, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल।;

Update:2019-04-14 18:12 IST

शाश्वत मिश्रा

लखनऊ: पूर्व भारतीय खिलाड़ी और 2011 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रह चुके गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम सेलेक्सन से पहले रविवार को आईपीएल में प्री मैच शो के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया|

गौतम ने अपनी टीम में के॰एल॰ राहुल, अश्विन, नवदीप सैनी और संजू सैमसन के नाम बताकर लोगों को हैरान कर दिया। उन्होंने मध्यक्रम में नंबर 4 के लिए संजू सैमसन को चुना और उनका इस पर कहना है कि इस वक़्त संजू सैमसन टीम के लिए नंबर 4 पर खेलने के लिए सबसे योग्य बल्लेबाज हैं।

ये भी पढ़ें— प्रथम चरण के मतदान में केवल 17% ही हो सकी किन्नर मतदाताओं की भागीदारी

तो गेंदबाजी में गंभीर ने रवीद्र जडेजा को बाहर करते हुए रविचन्द्र अश्विन को उन पर तरजीह दी है, जिन्होंने आखिरी मैच एशिया कप के दौरान खेला था जब हार्दिक पाण्ड्या चोटिल हुए थे।

गौतम ने इस टीम में हार्दिक और राहुल को भी चुना है जो कि करण जौहर के चैट शो में अपनी गलत टिप्पाणियों को लेकर निलंबन झेल चुके हैं। हालांकि राहुल इस वक़्त शानदार फॉर्म में हैं और आईपीएल में अच्छा में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

लेकिन इन सब नामों में सबसे चौकने वाला नाम नवदीप सैनी का है, जो कि इस बार से ही आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर कि तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। नवदीप ने अपनी रफ्तार से सबको प्रभावित किया है वह आसानी से 145 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं और उनकी लाइन व लेंथ भी सही रहती है। इसलिए गौतम ने उन्हें चौथे पेसर के रूप में चुना है।

ये भी पढ़ें— मोदी का अखिलेश-माया पर हमला, कहा- साइकिल पर सवार हाथी, निशाने पर चौकीदार

गौतम की वर्ल्डकप के लिए टीम:

विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, के॰एल॰ राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी(विकेटकीपर), संजू सैमसन, नवदीप सैनी, हार्दिक पाण्ड्या, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल।

Tags:    

Similar News