Pakistan Cricket Board में कुछ भी नहीं है ठीक, अब इस दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ
Pakistan Cricket Team में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। जब से पाक टीम वनडे वर्ल्ड कप में बेहद खराब प्रदर्शन की है।
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। जब से पाक टीम वनडे वर्ल्ड कप में बेहद खराब प्रदर्शन की है। उसके बाद से ही बाबर आजम सहित कई खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट की परेशानी बढ़ी हुई है। हाल ही में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी पाक का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। जिसके बाद आगामी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए शाहीन शाह अफरीदी को पाक टीम का कप्तान बनाया गया है।
वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में कुछ बदलाव भी हुआ है। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में तीन अलग-अलग भूमिकाएं निभाने के बाद ग्रांट बैडबर्न ने अब ग्लमॉर्गन काउंटी टीम को जॉइन कर लिया है।
ब्रैडबर्न ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से ठीक पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का साथ छोड़ दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि, वह पाकिस्तान के हाई-परफॉर्मेंस कोच पद पर थे। इतना ही नहीं पिछले एक साल में वह कई बार मिकी ऑर्थर की गैर मौजूदगी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल चुके थे।
दरअसल ब्रैडबर्न साल 2018 से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ काम कर रहे थे। उन्होंने 2018 से 2020 तक पाकिस्तान टीम के सहायक कोच थे। इसके बाद उन्हें साल 2020 में हाई परफार्मेंस कोचिंग के हेड पर नियुक्त किया गया। पिछले साल ब्रैडबर्न ने सकलैन मुश्ताक की जगह पाकिस्तान टीम के कोच की भूमिका निभाई थी। इतना ही नहीं मुख्य कोच के तौर पर वह न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट दौरा का भी हिस्सा तीन। साथ ही उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के साथ भारत का दौरा किया था। वह पाक टीम के तत्कालीन निदेशक मिली आर्थर के साथ काम करते नजर आएं।
दरअसल वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पाक टीम के जल्दी बाहर होने के बाद PCB ने कोचिंग पदों में फेरबदल किया था लेकिन ब्रैडबर्न और आर्थर दोनों को ही औपचारिक तौर पर पद से नहीं हटाया। हालांकि दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए सीरीज का दौरा नहीं किया। अब वह पाक टीम के साथ आगे काम नहीं करेंगे। इस बात की जानकारी ब्रैडबर्न ने खुद ही दी है। दरअसल ग्रांट ब्रैडबर्न ने बताया कि, 'पाकिस्तान क्रिकेट के साथ उनका बॉन्ड अब खत्म हो गया है। पांच सालों तक उन्हें तीन भूमिकाओं को निभाने का मौका मिला। इस दौरान जो कुछ भी हासिल हुआ, उस पर उन्हें गर्व है और इसके लिए वह शुक्रगुजार भी हूं। साथ ही उनका कहना था कि, उन्हें उम्दा खिलाड़ियों, कोच और स्टाफ के साथ काम करने का अवसर मिला।
बता दें ग्रांट ब्रैडबर्न ने अब ग्लमॉर्गन के साथ बॉन्ड साइन किया है। उन्होंने ग्लमॉर्गन के मुख्य कोच के तौर पर तीन साल की डील साइन की है। वह वेल्स काउंटी के लिए हर फॉर्मेट में हेड कोच पद पर होंगे। जो कुछ ही दिनों में देखने को मिलेगा।