सानिया मिर्जा के बाद अब इस हसीना का दिल आया पाकिस्तानी मुंडे हसन पर

लियाकत अली ने बताया पाकिस्तान के पूर्व सांसद और पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रहे सरदार तुफैल और उनके दादा सगे भाई थे। उनके दादा बंटवारे के बाद इंडिया में ही रह गए, जबकि उनके भाई पाकिस्तान चले गए।

Update: 2019-07-30 10:44 GMT
सानिया मिर्जा के बाद अब इस हसीना का दिल आया पाकिस्तानी मुंडे हसन पर

नई दिल्ली: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के बाद एक और भारतीय लड़की पाकिस्तान के इस फ़ेमस क्रिकेटर के साथ निकाह पढ़ने वाली है। दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली जल्द ही एक भारतीय लड़की से शादी रचाने वाले हैं। बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली मेवात की एक लड़की से निकाह पढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें: भीड़ की हिंसा से आहत वैदिक ने की सरकारों से जागने की अपील, जागेंगे क्या ?

जिस लड़की से हसन शादी के बंधन में बंध रहे हैं, वह पेशे से फ्लाइट इंजीनियर है और एयर अमीरात में कार्यरत है। लड़की का नाम शामिया आरजू और वह नूंह के चंदैनी गांव की रहने वाली हैं। यह शादी बहुत हाइप्रोफ़ाइल होने वाली है। दोनों की शादी अगले महीने दुबई के अटलांटिस पाम जुमेरा पार्क होटल में होगी।

यह भी पढ़ें: सुपर सिंगर गुरु रंधावा पर यहां हुआ जानलेवा हमला, एडमिट

वैसे तो मेवात क्षेत्र की कई लड़कियों की शादी पाकिस्तान में हो चुकी है लेकिन इस शादी की बात अलग है। दरअसल, यह एक हाईप्रोफाइल शादी है। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान में शामिया आरजू के कुछ रिश्तेदार रहते हैं। ये शादी वहीं से तय हुई है। दोनों 17 अगस्त को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

यह भी पढ़ें:‘सुहागरात’ में मर्दांगी साबित करनी है तो याद रखो ये 4 काम, होगा किला फतह

कौन हैं हसन अली?

  • हसन अली एक खिलाड़ी हैं, जो पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं।
  • हसन अली पाकिस्तान टीम के लिए 2017 से खेलते आ रहे हैं।
  • हसन अली पाकिस्तान के लिए वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलते हैं।

कौन हैं शामिया आरजू?

  • फरीदाबाद की मानव रचना यूनिवर्सिटी से शामिया आरजू ने ग्रेजुएशन किया है।
  • शामिया आरजू ने बीटेक (एयरोनॉटिकल) की डिग्री ली है।
  • डिग्री कंप्लीट करने के बाद शामिया की जेट ऐवरवेज में नौकरी लग गयी।
  • शामिया का सलेक्शन अनुभव के आधार पर बाद में एयर अमीरात में हो गया।
  • शामिया तीन साले से दुबई में हैं।
  • शामिया आरजू के पिता बीडीपीओ लियाकत अली के पद पर तैनात रहे हैं।
  • लियाकत अली फ़रीदाबाद में रहते हैं।
  • बेटी शामिया की शादी को लेकर अली ने कहा कि उन्हे बेटी की शादी तो करनी ही है तो ऐसे में अब शादी चाहे इंडिया में हो या पाकिस्तान में। इससे उन्हे फर्क नहीं पड़ता।
  • शामिया के कुछ रिश्तेदार पाकिस्तानी हैं। क्रिकेटर हसन अली का रिश्ता शामिया के परदादा के परिवार के जरिये शामिया से तय हुआ।
  • लियाकत अली ने बताया पाकिस्तान के पूर्व सांसद और पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रहे सरदार तुफैल और उनके दादा सगे भाई थे।
  • उनके दादा बंटवारे के बाद इंडिया में ही रह गए, जबकि उनके भाई पाकिस्तान चले गए।

Tags:    

Similar News