ICC Pitch Rating: रोहित शर्मा की नाराजगी को आईसीसी ने किया स्वीकार, केपटाउन पिच को दी घटिया श्रेणी की रेटिंग

ICC Pitch Rating: इस नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) के पास प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने के लिए 14 दिन का समय है। इसके बाद स्टेडियम को इंटरनेशनल मैच से प्रतिबंधित कर दिया जाता है।

Written By :  Yachana Jaiswal
Update:2024-01-09 18:09 IST

International Cricket Council (Pic Credit-Social Media)

ICC Pitch Rating: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच न्यूलैंड्स में दूसरा टेस्ट मैच 107 ओवर में समाप्त हुई। इस मैच के बाद केप टाउन की पिच को 'unsatisfactory' रेटिंग दी गई है। यह मैच टेस्ट मैच के इतिहास में अब तक का सबसे छोटा टेस्ट मैच साबित हुआ है। जिससे साल 1932 में स्थापित 92 साल पुराना रिकॉर्ड भारत और साउथ अफ्रीका ने तोड़ दिया था।

नेगेटिव अंक से लग सकता है स्टेडियम पर बैन 

साउथ अफ्रीका के केपटाउन स्टेडियम को असंतोषजनक रेटिंग दिया गया है। इस नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) के पास प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने के लिए 14 दिन का समय है। एक नेगेटिव अंक उस आयोजन स्थल को दिया जाता है जहां की पिचों को 'असंतोषजनक' रेटिंग दी जाती है। यदि कोई स्थान 6 डिमेरिट अंक पर पहुँच जाता है। तब उस स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी को 12 महीने के लिए रोक दिया जाता है। यदि किसी स्थान पर 12 डिमेरिट अंक मिल जाते हैं, तो उसे 24 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाता है। मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मैच के दौरान उदासीन उछाल के कारण न्यूलैंड्स की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद परेशानी जनक रही थी।

शॉट खेलना उस पिच पर मुश्किल था

आईसीसी के अधिकारी क्रिस ब्रॉड के, “न्यूलैंड्स की पिच पर बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल था। पूरे मैच के दौरान गेंद तेजी से और कभी-कभी खतरनाक तरीके से उछलती रही। जिससे शॉट खेलना मुश्किल हो गया। कई बल्लेबाजों के दस्तानों पर गेंद लगी और अजीब उछाल के कारण कई विकेट भी गिरे है।'' 

रोहित शर्मा भी पिच के स्वभाव पर उगल चुके है गुस्सा

भारत प्रतियोगिता में विजयी हुए, लेकिन शुरुआती दिन 23 विकेट गिरने से भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी सार्वजनिक रूप से भारत और विदेशों में प्रतियोगिताओं के जल्दी खत्म होने की बात आने पर मैच रेफरी के उदासीन फैसलों और पिच की उछाल पर आलोचना की थी। जिसके बाद अब ICC मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने न्यूलैंड्स पिच के लिए अपनी रेटिंग की घोषणा की है। 

क्या कहा था भारतीय कप्तान ने

रोहित ने पिच आलोचकों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्हें समझ में नहीं आता कि जब भारत में पिचें तेज टर्न देती हैं तो व्यापक चर्चा क्यों होती है। लेकिन, जब विदेशों में मैच जल्दी ख़त्म हो जाते हैं तो मैच रेफरी और आलोचक अक्सर चुप रहते हैं। रोहित ने केपटाउन टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमने देखा कि इस मैच में क्या हुआ, पिच कैसा खेल रही थी और इसी तरह की चीजें। ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस तरह की पिचों पर खेलने में कोई आपत्ति नहीं है। जब तक भारत में हर कोई अपना मुंह बंद रखेगा और भारतीय पिचों के बारे में ज्यादा बात नहीं करेगा।"
Tags:    

Similar News