World Cup 2023 IND vs AUS Highlights: किंग कोहली और केएल राहुल भारत के लिए बने संजीवनी, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

Report :  Yachana Jaiswal
Update:2023-10-08 22:30 IST
Live Updates - Page 4
2023-10-08 11:37 GMT

अश्विन को मिली भारत के लिए सातवीं सफलता, 37-140/7

37 वां ओवर डालने अश्विन आए, ओवर के दूसरे गेंद पर कैमरान ग्रीन आउट हो गए। 20 गेंदो पर 8 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मिशेल स्टार्क क्रीज पर आए, इस ओवर से एक भी रन नहीं मिले। ऑस्ट्रेलिया 140 के स्कोर पर पहुंची है। अबतक 7 विकेट टीम ने गवांया है।

2023-10-08 11:26 GMT

कुलदीप यादव के नाम छठवीं सफलता, 36-140/6

ग्लेन मैक्सवेल का विकेट कुलदीप यादव के नाम रहा। 36 वें ओवर के पांचवीं गेंद पर मैक्सवेल को आउट कर दिया। मैक्सवेल 25 गेंदो पर 15 रन की पारी खलेकर आउट हो गए। इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 140 के स्कोर पर पहुंच पाई।

2023-10-08 11:03 GMT

भारतीय गेंदबाजों का दबदबा जारी, ऑस्ट्रेलिया 35 ओवर में 138/5

31वां ओवर डालने जसप्रीत बुमराह आए, क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल और कैमरान ग्रीन मौजूद है। इस ओवर में 4 रन मिले। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बहुत ही धीमी है। 31 ओवर तक सिर्फ 124 रन ही बना पाई है। मैक्सवेल के एक चौके के साथ इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। बुमराह अपने स्पैल का  छठवां और मैच का 33 वां ओवर डालने आए, इस ओवर में 1 रन मिले। 33 ओवर में 131 रन ऑस्ट्रलिया ने बनाए। 34 वें ओवर के लिए रवींद्र जडेजा आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। मैक्सवेल 20 गेदो पर 12 रन और कैमरान ग्रीन 13 गेंदो पर 5 रन की  पारी खेलकर डटे हुए है।  35 वें ओवर के लिए रविचंद्रन अश्विन आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 

2023-10-08 10:51 GMT

ऑस्ट्रलिया को एक ओवर में डबल झटका, जडेजा की हैट्रीक, 30-119/5

29 वां ओवर डालने कुलदीप यादव आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 30 वें ओवर के दूसरी गेद पर मार्नस लाबुशाने आउट हो गए। लाबुशाने 41 गेंदो पर 27 रन की पारी खलेकर पवेलियन लौट गए। एलेक्स कैरी क्रीज पर आए, आते ही दूसरे ही गेंद पर जडेजा की हैट्रिक पूरी हुई।  एलेक्स कैरी को आउट कर दिया। कैमरान ग्रीन क्रीज पर आए, ओवर को पूरा किया। इस ओवर में एक रन मिले। 30 ओवर में 119 रन की पारी आस्ट्रेलिया ने खेली है। 119 के स्कोर पर ही ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट का नुकसान हुआ।

2023-10-08 10:41 GMT

स्मिथ का बड़ा विकेट जडेजा के नाम, भारत को तीसरी सफलता, 28-112/3

28 वें ओवर के पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा ने स्टीवन स्मिथ को पवेलियन भेज दिया। 71 गेंदो पर 46 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए, इस ओवर से 2 रन मिले। लाबुशाने23 रन 37 गेंदो में बनेकर खेल रहे है। 

2023-10-08 10:27 GMT

भारतीय खिलाड़ियों के प्रेशर में स्मिथ और लाबुशाने

स्मिथ 66 गेंदों में 43 रन ,लाबुशेन 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं। 26 वां ओवर डालने रवींद्र जडेजा आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 27 वां ओवर डालने कुलदीप यादव आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिला। बाउंड्री की तलाश में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज है। अबतक 110 रन के स्कोर पर रहुंच पाए है। 

2023-10-08 10:25 GMT

ऑस्ट्रलिया टीम 100 रन के पार, 25-102/2

शतक के आंकड़े को पार करने के नजदीक  है, ऑस्ट्रेलिया टीम। 24 वां ओवर डालने जडेजा आए, इस ओवर में 5 रन मिले। 25 वां ओवर डालने सिराज आए, ओवर के पहले गेंद पर 2 रन के साथ ऑस्ट्रलिया ने 100 रन का आंकड़े को पूरा कर लिया है। इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 

2023-10-08 10:11 GMT

स्मिथ और लाबुशाने अटैक से ज्यादा सेफ खेलते नजर आ रहे

21 वां ओवर डालने कुलदीप यादव आए, इस ओवर में 3 सिंगल के साथ 3 रन की ही बढ़त हुई।  22 वां ओवर डालने रवींद्र जडेजा आए, इस ओवर में एक रन की बढ़त मिली। गेंदबाजों ने प्रेशर बरकरार रखा है। ऑस्ट्रलिया सिर्फ 89 के स्कोर तक 22 ओवर में  पहुंच पाई है। स्मिथ और लाबुशाने सेफ खलेते  नजर आ रहे है। 23 वां ओवर डालने मोहम्मद सिराज आए, इस ओवर में 4 रन मिले। 

2023-10-08 09:57 GMT

रन बनाने की जद्दोजहद जारी, 20-85/2

18 वें ओवर के लिए अश्विन क्रीज पर आए। इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 19 वें ओवर के लिए कुलदीप यादव आए, इस ओवर में सिर्फ एक सिंगल के साथ एक रन ही मिले। स्मिथ 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। लाबुशाने ने अबतक 3 ही रन बनाए है। 20 वें ओवर के लिए रवींद्र जडेजा आए, जडेजा के ओवर से सात रन की बढ़त ऑस्ट्रेलिया को मिली। 20 ओवर में 85 रन ऑस्ट्रलिया ने बनाए। 

2023-10-08 09:52 GMT

कुलदीप यादव के नाम दूसरी सफलता, साझेदारी तोड़ वार्नर को भेजा पवेलियन

16 वें ओवर के लिए अश्विन आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली, कुलदीप यादव ने 17वें ओवर के तीसरी गेंद पर डेविड वार्नर का विकेट लेकर साझेदारी तोड़ी। डेविड वार्नर 41 रनों की पारी 52 गेंदो में खेलकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 74 रन बनाए मार्नस लाबुशाने क्रीज पर आए, इस ओवर में सिर्फ एक रन की बढ़त मिली।

Tags:    

Similar News